आज कर्नाटक दौरे पर पीएम मोदी
एनर्जी वीक 2023 का करेंगे उद्घाटन
आठ फरवरी तक इंडिया एनर्जी वीक 2023 का आयोजन
इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत वर्दियों का करेंगे अनावरण
औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के तहत इंडस्ट्रियल टाउनशिप की रखेंगे नींव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर पहुंचेगे. बेंगलुरु में सुबह 11:30 बजे इंडिया एनर्जी वीक 2023 का PM Modi उद्घाटन करेंगे. तुमकुर में पीएम मोदी दोपहर साढ़े तीन बजे एशिया की सबसे बड़ी एचएएल हेलीकॉप्टर फैक्ट्री देश को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी ने इस हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का शिलान्यास साल 2016 में किया था, यह एक ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री है, जो हेलीकॉप्टर बनाने की और देखरेख की क्षमता रखती है. इस फैक्ट्री में लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर, इंडियन मल्टीरोल हेलीकॉप्टर बनाए भी जाएंगे और उनकी मरम्मत की जाएगी, साथ ही उन्हें एक्सपोर्ट भी किया जाएगा. देखें देश की बड़ी खबरें.
दरअसल आज से आठ फरवरी तक बेंगलुरु में तीन दिवसीय इंडिया एनर्जी वीक 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद भारत के ऊर्जा ढांचे की बढ़ती ताकत को एनर्जी ट्रांजिशन पावरहाउस के तौर पर विकसित करना और दिखाना है। इसमें 30 हजार से अधिक प्रतिनिधि, करीब एक हजार प्रदर्शक और 500 वक्ता आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत के ऊर्जा भविष्य की चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री पेट्रोलियम में एथेनॉल मिश्रण उत्तरोत्तर बढ़ाने के लक्ष्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत ई-20 ईंधन को आरंभ करेंगे। पीएमओ के मुताबिक कर्नाटक के इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी हरित ईंधन के प्रति लोगों में जागरुकता के लिए ग्रीन मोबिलिटी रैली को भी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही इंडियन ऑयल की ‘अनबॉटल्ड’ पहल के तहत कुछ वर्दियों का अनावरण करेंगे जो प्लास्टिक की पुरानी बोतलों के पुनर्चक्रण से तैयार सामग्री से बनायी जा रही हैं।
इसके अलावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लि (HAL) के हेलीकॉप्टर कारखाने का लोकार्पण भी करेंगे। यह एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा है। इसकी आधारशिला भी 2016 में प्रधानमंत्री ने ही रखी थी। साथ ही पीएम मोदी राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के तहत इंडस्ट्रियल टाउनशिप की नींव रखेंगे।