शिलॉन्ग में अचानक रैली के ऊपर मंडराने लगा हेलीकॉप्टर
BJP-RSS देश की संस्थाओं पर कर रहे हमला
BJP-TMC पर राहुल ने साधा निशाना
नेशनल डेस्क: मेघालय में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को शिलांग (मेघालय) पहुंचे। राहुल गांधी ने शिलांग में रैली को संबोधित किया। रैली के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जो हैरान करने वाला है। कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने एक ट्टीट किया है जिसमें कहा है कि राहुल गांधी की रैली में भाषण के दौरान एक हेलिकॉप्टर अचानक रैली स्थल पर आया और काफी देर तक मंडराता रहा।
राहुल मे शिलॉन्ग में बीजेपी और टीएमसी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी को मेघालय की भाषा, संस्कृति और इतिहास को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे। वहीं, उन्होंने टीएमसी को लेकर कहा कि मेघालय के लोग टीएमसी की परंपराओं- पश्चिम बंगाल में हिंसा और घोटाले से वाकिफ हैं। राहुल ने कहा कि टीएमसी ने गोवा चुनाव में बड़ी रकम खर्च की, वह भाजपा को जिताने के लिए मेघालय में भी यही कर रही है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस अपनी विचारधारा से देश की संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘चाहे वह तमिलनाडु, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, या हरियाणा हो – हर एक राज्य पर आरएसएस द्वारा हमला किया जा रहा है। सभी राज्यों पर एक विचार थोपा जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘भारत में हर एक संस्था – चाहे वह संसद हो, मीडिया हो, नौकरशाही हो, निर्वाचन आयोग हो या न्यायपालिका – आरएसएस और भाजपा की विचारधारा के दबाव में हैं।’
इसके अलावा राहुल गांधी ने मेघालय से भी अडानी का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने कहा, पीएम जब भी विदेश जाते हैं तो अडानी को तोहफा मिलता है। पीएम बांग्लादेश गए तब भी अडानी को मिला तोहफा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, मैंने पीएम से अडानी के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछा। मैंने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें अडानी और पीएम मोदी अडानी के विमान में बैठे हैं। उस तस्वीर में दिख रहा है कि अडानी के विमान में पीएम मोदी आराम कर रहे हैं जैसे कि यह उनका अपना घर हो। पीएम मोदी ने इस बारे में एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया।