Breaking News

बिहार में इंस्पेक्टर पर पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश, मुश्किल से बचाई जान

  • इंस्पेक्टर पर पेट्रोल छिड़क आग लगाने की कोशिश

  • वाहनों की जांच के दौरान की घटना

  • खान निरीक्षक तथा उनके गाड़ी पर पेट्रोल छिड़का

बिहार डेस्‍क: सोनपुर में एक बार फिर बालू माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है। बालू माफियाओं ने पुलिस के जवानों पर लाठियां बरसाई। इसमें सैप का एक जवान घायल हो गया। वहीं दूसरी ओर सारण के खनन इंस्पेक्टर और सैप के जवानों पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा चलाने की कोशिश की। खनन निरीक्षक ने वहां से अपनी जान बचा कर भागे। इसी बीच बालू माफियाओं के गुर्गों ने अवैध बालू लदे जब्त ट्रक को भी आसानी से लेकर चले गए। जानकारी के अनुसार, शाम सोनपुर के शिव बचन सिंह चौक के समीप बालू माफियाओं ने सारण के खनन इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें जलाने की कोशिश की। इस संबंध में खनन इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

                                sand mafia | Our Nagpur

चेक पोस्ट के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे इंस्पेक्टर 

इस संबंध में खान निरीक्षक अंजनी कुमार ने सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि वह शिव बचन सिंह चौक पर चेक पोस्ट के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी क्रम में एक 10 चक्का ट्रक को रोका गया। पुलिस बल को देखते हैं चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. उक्त वाहन की जांच की गई तो उस पर ओवरलोड बालू था। उन्होंने अपने चालक के साथ जवानों को भेजकर उक्त ट्रक को जप्ती स्थल पर भेजवाने के लिए ट्रक स्टार्ट कर भेजा। इसी दौरान एक उजले रंग के बोलेरो पर 5 लोग पहुंचे और ट्रक की चाबी छीनने लगे। यह देखकर खनन निरीक्षक वहां पहुंचे।

                                                 The hooliganism of sand mafia in Bhanupratappur

उन्हें देखते ही उक्त बालू माफियाओं के गुर्गों ने सैप जवानों तथा उन पर लाठी डंडा चलाना शुरु कर दिया इस दौरान हाथापाई भी की गई। लाठी की चोट से सैफ जवान बिंदेश्वरी मंडल चोटिल हो गया। इस बीच बात यहीं नहीं रुकी गुस्साए बालू माफियाओं के गुर्गों ने खान निरीक्षक तथा उनके गाड़ी पर पेट्रोल छिड़क दिया। इसके पहले कि वे लोग माचिस जलाते ही मौके की नजाकत को समझते हुए खान निरीक्षक वहां से अपने टीम के साथ वहां से फरार हो गए। सोनपुर के एएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि इस मामले की छानबीन की जा रही है।

Return of the sand mafia: Illegal mining resumes in UP after suspension of Durga Shakti - India Today

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …