Breaking News

बीएसएफ के जवानो ने कच्छ की खाड़ी क्षेत्र से पकड़े तीन पाकिस्तानी मछुआरे, नाव भी की जब्त

  • बीएसएफ ने कच्छ की खाड़ी से पकड़े तीन पाकिस्तानी मछुआरे

  • पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और नाव जब्त कर ली

  • उनकी नौका से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है

गुजरात डेस्‍क:बीएसएफ ने कच्छ की खाड़ी से तीन पाकिस्तानी मछुआरे पकड़े गए हैं। बीएसएफ ने एक बयान में कहा, मछुआरे सर क्रीक के भारतीय क्षेत्र के अंदर थे। उनकी पहचान कराची के रहने वाले सैयद गुलाम मुर्तजा बशीर जवाद  और अकबर अली अब्दुल गनी  के रूप में हुई है।सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को गुजरात में कच्छ जिले के तट पर भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खाड़ी क्षेत्र से तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और उनकी नाव जब्त कर ली।

                Gujarat:बीएसएफ ने कच्छ में तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा, भारतीय सीमा को किया था पार - Bsf Apprehended Three Pakistani Fishermen From Creek In Kutch Gujarat - Amar Ujala Hindi News Live

इन तीनों ने बीएसएफ अधिकारियों को बताया कि वे अनजाने में भारतीय क्षेत्र में पहुंच गये क्योंकि उनकी नौका के इंजन में खराबी आ गयी थी और ऊंची लहर एवं तेज हवा के चलते उनकी नौका इधर आ गयी। बीएसएफ ने कहा कि उनके पास से या उनकी नौका से कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। बीएसएफ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘भारतीय क्षेत्र में मछली पकड़ने की पाकिस्तानी नौका और मछुआरों की गतिविधियों का पता चला था। जैसे ही इसकी सूचना मिली तो फौरन बीएसएफ के अधिकारियों ने इस पर टीम को सक्रिय कर दिया।

            border security force seized pakistan boat in gujarat near kuchh kreek area, bsf said it was used by fishermen, peple inside the boat ran away, gujarat me mili pakistani naav: सीमा सुरक्षा बल ने सोमवार सुबह एक पाकिस्तानी नाव को जब्त किया है, यह नाव गुजरात के भुज ...

गश्ती दल तुरंत मौके पर पहुंचा और नौका को अपने कब्जे में ले लिया। विज्ञप्ति में कहा गया, मछुआरों ने बीएसएफ को बताया कि वे मछली पकड़ने के लिए समुद्र में आए थे, लेकिन बोट के इंजन में गड़बड़ी होने के कारण, लहरोंं में फंस कर वे भारतीय क्षेत्र में आ गए।

          Gujarat: BSF seizes 9 Pakistani boats in Harami Nala Creek area near Kutch | गुजरात: BSF ने कच्छ के पास हरामी नाला क्रीक क्षेत्र में 9 पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त किया - India TV Hindi

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …