सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपियों में खूनी झड़प
गैंगस्टर तूफान और मनमोहन की जेल में हत्या
तीनों आरोपी पंजाब की गोइंदवाल जेल में बंद थे
पंजाब डेस्क: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टरों में शामिल मंदीप तूफान, मनमोहन सिंह और केशव के बीच रविवार शाम खूनी झड़प हो गई, जिसमें गैंगस्टर मंदीप तूफान और मनमोहन की मौत हो गई। जबकि गैंगस्टर केशव गंभीर रूप से घायल हुआ है। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में तीनों आरोपी पंजाब की गोइंदवाल जेल में बंद थे, वहीं इन तीनों में झड़प हुई।
झगड़े में गंभीर रूप से घायल हुए केशव को पुलिस ने अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि केशव के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
डीएसपी ढिल्लो ने बताया कि मरने वालों में गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंग मोहाना शामिल है। मनदीप सिंह की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि मनमोहन सिंह मोहना ने तरनतारन स्थित सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों में एक केशव की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह चौहान के हवाले से न्यूज एजेंसी PTI ने बताया कि ये सभी गैंगस्टर पर दूसरे मामलों में भी आरोपी हैं। उन्होंने बताया कि मारपीट में एक कैदी घायल हो गया। चौहान ने बताया कि तीनों गैंगस्टर एक ही ग्रुप के थे।
इस महीने की शुरुआत में मनसा कोर्ट ने मनमोहन सिंह मोहना की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। अदालत ने कहा कि आरोपी को जमानत देना मामले के लिए हानिकारक हो सकता है। रल्ला गांव निवासी मनमोहन सिंह मोहना को पिछले साल जून में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के संबंध में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ उसके संबंधों की जांच करना चाहती थी।
खबरों के मुताबिक मोहना को जनवरी-फरवरी में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धू मूसेवाला के आसपास रेकी करने का काम दिया गया था। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।