अनुराग ठाकुर की अधिकारियों को दी चेतावनी
केंद्र सरकार के पैसे का दुरूपयोग ना करें अधिकारी
प्रोजेक्टों को सुधार करने की आवश्यकता पर जोर
शिमला। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पैसे का दुरूपयोग ना करें अधिकारी। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ठाकुर ने की ।
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी का तंज: खड़गे जी को छतरी तक नहीं मिली
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद का जो भी फंड अभी तक इस्तेमाल नहीं किया गया है उसे वापिस कर दिया जाए ताकि उसे किसी अन्य योजना के लिए खर्च किया जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-साफ निर्देश दिये। बैठक में पूरी जानकारी के साथ आएं जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता के दौरान अनुराग सिंह ठाकुर ने स्मार्ट-सिटी प्रोजेक्ट को लेकर चिन्ता व्यक्त कि और कहा कि यह सिर्फ नालियां बनाने तक ही समिति नहीं होनी चाहिए। साथ उन्होंने इन प्रोजेक्टों को सुधार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। ठाकुर मंगलवार को बिलासुपर में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें:पीएम मोदी का तंज: खड़गे जी को छतरी तक नहीं मिली