Breaking News

पीएम मोदी का तंज: खड़गे जी को छतरी तक नहीं मिली

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

  • कर्नाटक के नेता का हुआ अपमान 

  • ‘खड़गे जी को छतरी तक नहीं मिली ’

National Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के गृह राज्य कर्नाटक में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बेलगावी की सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने खड़गे को सिर्फ नाम मात्र का कांग्रेस अध्यक्ष बताया। उन्होंने कहा कि दुनिया जानती है कि कांग्रेस पार्टी का रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।

प्रधानमंत्री ने रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान सोनिया गांधी को छतरी मिलने और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के धूप में खड़े रहने का जिक्र करते हुए तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि इससे साफ हो गया है कि खड़गे जी के साथ कांग्रेस में किस तरह का बर्ताव किया जा रहा है और पार्टी का रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।

कर्नाटक के नेता का हुआ अपमान 

कर्नाटक में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है और इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने हाल के दिनों में कर्नाटक में अपनी सक्रियता काफी बढ़ा दी है। कर्नाटक में भाजपा का मुख्य रूप से मुकाबला कांग्रेस से ही होने वाला है। इसलिए पीएम मोदी की आज बेलगावी में हुई सभा में उनके निशाने पर मुख्य रूप से कांग्रेस ही रही। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इसी धरती की संतान हैं और कांग्रेस के एक विशेष परिवार के आगे कर्नाटक के इतने बड़े नेता का अपमान किया गया।

खड़गे जी को छतरी तक नहीं मिली 

प्रधानमंत्री ने कहा कि खड़गे जी का संसदीय जीवन करीब 50 साल का रहा है और उनका मैं विशेष रूप से सम्मान करता हूं। इस कारण यह देखकर काफी दुख हुआ कि पार्टी के अध्यक्ष पद पर विराजमान इतने वरिष्ठ नेता को एक छतरी तक नहीं मिली। छतरी बगल में किसी और नेता को लगाई गई थी। इस घटना से साफ हो गया है कि कहने को तो खड़गे जी अध्यक्ष हैं मगर उनके साथ पार्टी में किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है यह पूरी दुनिया देख रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में अभी भी एक विशेष परिवार की ही पूछ है और सबको पता है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है। कांग्रेस में पूरी तरह परिवारवाद हावी है और देश के कई अन्य राजनीतिक दल भी इसी तरह परिवारवाद के शिकंजे में जकड़े हुए हैं।

कांग्रेस की मंशा नहीं होगी पूरी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की ओर से हाल में लगाए गए नारे का जिक्र करते हुए भी बड़ा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को लगता है कि मोदी के रहते उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होने वाली है। इसीलिए अब वे कहने लगे हैं कि मर जा मोदी, मर जा मोदी। कुछ लोग अभी से ही मेरी कब्र खोदने में भी व्यस्त हो गए हैं। उनकी ओर से नारा लगाया जा रहा है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। ऐसे लोगों की मंशा कभी पूरी नहीं होने वाली है क्योंकि पूरा देश है कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा। इन नारों से ऐसे लोगों की निराशा साफ तौर पर झलक रही है।

शिवमोगा में किया एयरपोर्ट का उद्घाटन 

प्रधानमंत्री ने आज बेलगावी से ही किसान सम्मान निधि का पैसा भी ट्रांसफर किया। उन्होंने कहा कि इस मदद के जरिए देश के किसानों को होली पर बड़ा तोहफा मिला है। प्रधानमंत्री ने आज कर्नाटक के शिवमोगा में एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया। इस एयरपोर्ट का ऊपरी हिस्सा कमल के फूल की तरह डिजाइन किया गया है।

इस मौके पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने येदियुरप्पा को 80वें जन्मदिन की बधाई देते हुए कर्नाटक के विकास में उनके योगदान का जिक्र किया। बाद में प्रधानमंत्री ने बेलगावी में रोड शो भी किया। इस रोड शो के दौरान सड़क के दोनों और काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …