Breaking News

PM ने खड़गे और उनके समाज का अनादर किया: सुप्रिया श्रीनेत

  • सुप्रीया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री पर लगाया आरोप

  • सुप्रिया श्रीनेत ने कहा प्रधानमंत्री ने खड़गे और उनके समाज का अनादर किया

  • आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी हाथ जोड़कर खड़े होते हैं मोदी उनकी ओर देखते तक नहीं है

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘छतरी’ से संबंधित टिप्पणी को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने खड़गे के साथ ही उन्हें निर्वाचित करने वाले लोगों और उनके समाज का अनादर किया है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवााददाताओं से कहा, कर्नाटक में खड़गे जी के बारे में प्रधानमंत्री ने जो टिप्पणी की है वो सिर्फ खड़गे जी का अनादर नहीं है, बल्कि यह उन सभी लोगों का अनादर है कि जिन्होंने 50 साल तक खड़गे जी को अलग अलग सदनों में भेजा और उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष चुना। यह उस समाज का भी अनादर है जिससे खड़गे जी का ताल्लुक है।

यह भी पढ़ें:एयर इंडिया पर गंदा खाना परोसने का आरोप, मिले कीड़े

सुप्रिया ने सवाल किया, प्रधानमंत्री जी को एक शोषित और दलित समाज से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर बर्दाश्त क्यों नहीं हो रहे हैं? उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को कर्नाटक में ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ और फैलाई जा रही नफरत के बारे में बातचीत करनी चाहिए थी। सुप्रिया का कहना था, प्रधानमंत्री कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी जी का अनादर करते हैं तो यह नहीं भूलना चाहिए कि वह तबियत खराब होने के बावजूद महाधिवेशन में मौजूद थीं। खरगे जी को सोनिया ने सम्मान दिया और खड़गे जी ने सोनिया का सम्मान किया।

उन्होंने कहा, कई ऐसे वीडियो हैं जिनमें देखा जा सकता है कि आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी हाथ जोड़कर खड़े होते हैं मोदी उनकी ओर देखते तक नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान किया है। खड़गे कर्नाटक से ही ताल्लुक रखते हैं।

मोदी ने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे का मैं बहुत सम्मान करता हूं। अभी कांग्रेस का अधिवेशन चल रहा था। वो सबसे सीनियर हैं। धूप थी, लेकिन धूप में छतरी का सौभाग्य खड़गे जी को नसीब नहीं हुआ। छाता किसी और के लिए लगा था। ये देखकर जनता समझ रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है। इसको लेकर खड़गे ने पलटवार करते कहा कि किसकी छतरी की छाया के नीचे उनके परम मित्र ने देश के आकाश से लेकर पाताल तक सबकुछ लूटा। कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन का उल्लेख करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इसके जरिये एक पार्टी की एक मजबूत आधारशिला रखी गई है और आने वाले समय में कांग्रेस जनता के लिए संघर्ष और तेज करेगी।

यह भी पढ़ें:इंडिया पर गंदा खाना परोसने का आरोप, मिले कीड़े

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …