इस भारतीय शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री ने ऑस्कर में मचाया धमाल
फिल्म RRR भी रच सकती है इतिहास
यहां देखें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में नॉमिनेटेड की पूरी लिस्ट
Entertainment Desk: हॉलीवुड टाउन अमेरिका के लॉस एंजलिस में 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी का आगाज हो गया है। इस समारोह में ढ़ेरों हॉलीवुड और बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी से भारत के लिए एक खुशखबरी भी आई है। भारतीय फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। इसे कार्तिकी गोंजाल्विस ने डायरेक्ट किया है और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है।
भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स अवॉर्ड हासिल करने के रेस से बाहर हो गई है। जिसके बाद सभी की उम्मीदें फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू से है। इस गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में चुना गया है। इस कैटेगरी में नॉमिनेशन पाने वाली आरआरआर पहली भारतीय फिल्म है। डायरेक्टर एसएस राजमौली अपने दोनों हीरो रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ लॉस एंजलिस पहुंच गए हैं।
नाटू-नाटू की हुई लाइव परफॉरमेंस
ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में नाटू-नाटू गाने पर सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लीगंज ने लाइव परफॉरमेंस दिया। इस दौरान हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स जमकर थिरके। जैसे ही परफॉरमेंस शुरू हुई, दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।
चुनिंदा कैटेगरी के विनर
- बेस्ट एनिमिटेड फीचर फिल्म – पिनोच्चियो
- बेस्ट एनिमिटेड शॉर्ट फिल्म – द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म – द एलिफेंट व्हिस्परर्स
- बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – के हुई क्वान
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – जेमी ली कर्टिस
- 7.बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर – नवलनी
- बेस्ट सिनोमैटोग्राफी – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट
- बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट – एन आयरिश गुडबाय
- मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग – द व्हेल
- कास्टूयम डिजाइन – ब्लैक पैंथर
- बेस्ट ओरिजनल स्कोर – वोल्कर बर्टलमैन
- बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स – अवतार: द वे ऑफ वॉटर
बता दें कि बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का खिताब जीतने वाली भारतीय शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स की कहानी साउथ इंडियन कपल बोमन और बेली पर है, जो रघु नाम के एक अनाथ छोटे हाथी की देखभाल करते हैं। इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवरों के बीच बॉन्डिंग को दिखाया गया है। इस साल बतौर प्रजेंटर बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण सेरेमनी का हिस्सा बनी हैं।