यूपी बोर्ड ने किया रिजल्ट जारी
आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
UP Board Results 2023: यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का 75.52 रिजल्ट 75.52 प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में 83 प्रतिशत लड़कियां और 69 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. वहीं यूपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 89.78 प्रतिशत रहा है. कक्षा 10वीं में 86.64 प्रतिशत लड़के पास जबकि 93.34 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 1.30 बजे जारी किया है. जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. ऐसे में छात्रों के मन में सवाल है कि वे यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं, तो हम आपको बता दें कि यूपी बोर्ड रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड में दर्ज रोल नबंर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.
कल हुई थी रिजल्ट का तारीख की घोषणा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने सोमवार को ट्वीट कर नतीजे जारी होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 दिनांक 25/04/2023 दिन मंगलवार अपराह्न 1:30 बजे बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा.
सचिव ने विज्ञप्ति की कॉपी भी ट्विट की. जिसमें लिखा है कि वर्ष 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 25 अप्रैल को अपराह्न 1.30 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज से घोषित किया जाएगा.
यूपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर UP Board 10th, 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- अब छात्र एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर को दर्ज करें.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका UP Board Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अब यूपी बोर्ड रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.