Breaking News

Up Nikay Chunav 2023: दो बार नाम बदलने के बाद जगत बने फाइनल प्रत्याशी

  • मुश्किलों से मिले टिकट के बाद जनता की चौखट पर दस्तक दे रहे सपा प्रत्याशी 

  • दो बार नाम बदलने के बाद जगत बने फाइनल प्रत्याशी 

  • विकास के मुद्दे पर जनता से सहयोग की अपील की

Sant Kabirnagar News: जिले की शतरंजी चाल वाली उतार-चढ़ाव से भरी राजनीति में निकाय चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं। यहां सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवार जनता को रिझाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बात समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की करें तो यहां पूर्व चेयरमैन जगत जायसवाल को दोबारा पार्टी से उम्मीदवार घोषित किया गया है। वो इस बार ऐसा सियासी समीकरण बनाना चाहते हैं, जिसे विरोधी काट न सकें।

दो बार नाम बदलने के बाद जगत बने फाइनल प्रत्याशी

जगत की चुनौतियां पार्टी का टिकट हासिल करने से ही शुरू हो गई थीं। जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने जगत जायसवाल के नाम पर ही अपनी मुहर लगाई थी। लेकिन नामांकन के दिन पार्टी ने वरिष्ठ नेता पवन छापड़िया उर्फ पप्पू छापड़िया को पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था। पप्पू छापड़िया ने कल समाजवादी पार्टी से ही अपना नामांकन दाखिल किया था। शीर्ष नेतृत्व द्वारा पप्पू छापड़िया को टिकट दिए जाने के बाद से ही पार्टी के अंदरखाने में इस फैसले का विरोध होना शुरू हो गया था। जिला कमेटी पप्पू छापड़िया की जगह जगत जायसवाल को टिकट दिए जाने की मांग पुनः शीर्ष नेतृत्व से करने लगी। जिला कमेटी की सिफारिश पर शीर्ष नेतृत्व ने पप्पू छापड़िया का टिकट काटते हुए पुनः जगत जायसवाल को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया। जिसके बाद जगत समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले के बाद प्रत्याशी जगत जायसवाल ने माता जी के मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद अपने समर्थकों के साथ नगर भ्रमण कर जनता से जीत का आशीर्वाद मांगा।

शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पहुंचे जगत जायसवाल ने विकास के मुद्दे पर जनता से सहयोग की अपील की। मीडिया से बातचीत के दौरान जगत जायसवाल ने शीर्ष नेतृत्व के फैसले पर खुशी जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। जगत जायसवाल ने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ उन्हें टिकट दिया है, वो विश्वास टूटेगा नहीं, खलीलाबाद में जनता उनके साथ है।

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …