Breaking News

नीतीश कुमार ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा – केंद्र कोई काम नहीं कर रही

  • उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद बोले सीएम नीतीश कुमार 

  • नीतीश कुमार ने केंद्र पर साधा निशाना

  • मुंबई में लगे सीएम नीतीश को पीएम बनाने के पोस्टर 

National Desk:. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता की मुहिम छेड़े हुए हैं। कुमार देश के दिग्गज विपक्षी नेताओं के यहां ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में आज यानी गुरूवार 11 मई को उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ राजद नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भी नजर आए। नीतीश इसके बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे।

मुंबई स्थित मातोश्री में उद्धव और उनके विधायक पुत्र आदित्य ठाकरे ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का स्वागत किया। नीतीश और उद्धव के बीच कुछ देर तक चर्चा हुई। जिसमें राष्ट्रीय मुद्दों और पीएम मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को कैसे एकजुट किया जाए इस पर बातचीत हुई और फिर दोनों प्रेस के सामने आए।

नीतीश कुमार ने केंद्र पर साधा निशाना

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने शिवसेना उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्र पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र कोई काम नहीं कर रही है। ये लोग देश का इतिहास मिटा रहे हैं। इन्हें देश से कोई मतलब नहीं है। अपने तरीके से चीजों को बदल रहे हैं। कुमार ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक पार्टियां एकजुट हों। साथ मिलकर देश को आगे ले जाएं। हम सभी पार्टियों के साथ जल्द ही बैठक करेंगे।

मुंबई में लगे सीएम नीतीश को पीएम बनाने के पोस्टर 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंबई दौरे से उत्साहित वहां के जदयू कार्यकर्ताओं ने शहर में कई पोस्टर लगाए। जिसमें लिखा था, देश मांगे नीतीश। बता दें कि नीतीश कई बार मीडिया के सामने प्रधानमंत्री पद पर अपनी दावेदारी को खारिज कर चुके हैं।

तीन दिन में तीन विपक्षी नेताओं से भेंट

बीजेपी के साथ गठबंधन में लंबे समय तक रहने वाले नीतीश कुमार अबकी बार केंद्र में परिवर्तन लाने के लिए बेताब दिख रहे हैं। एनडीए से निकलने के साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ सियासी लड़ाई का आह्वान कर दिया था। पिछले तीन दिनों से वे लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर प्रमुख विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। कल यानी बुधवार को उन्होंने पड़ोसी राज्य झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इसके बाद आज यानी गुरूवार को वे महाराष्ट्र पहुंचे हैं। इससे पहले वे दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कोलकाता में बंगाल सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात कर चुके हैं।

बीजेपी ने नीतीश के अभियान पर कही ये बात

बिहार बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता के इस अभियान पर लगातार हमले कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि यह विपक्ष जोड़ो नहीं, आंख फोड़ो अभियान है। नीतीश कुमार में अब कोई गुण नहीं बस अवगुण बचा है। वे बस यह कहकर जनता को ठगने के लिए जा रहे हैं कि वे पीएम मैटेरियल हैं।

बता दें कि नीतीश के इस मुहिम पर कभी उनके भरोसेमंद रहे राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी निशाना साध चुके हैं। किशोर बिहार में अक्टूबर से जनसुराज पदयात्रा पर निकले हुए हैं।

About Ragini Sinha

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …