Breaking News

और ‘खट्टर’ का यह “मनोहर ट्वीट”

नेशनल डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक ट्वीट अचानक में सुर्खियों में आ गया। हालांकि बाद में इसे हटा दिया गया। बात यह है कि 14 जुलाई की शाम 6 बज कर 26 मिनट में सीएमओ हरियाणा के आॅफिसियल ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट के अनुसार हरियाणा में हर रोज 10 हजार से अधिक टेस्टिंग हो रही है। जिसमें 18 हजार टेस्टिंग लैब काम कर रही हैं।

जबकि भारतीय आर्युविज्ञान अनुसंधान परिषद आईसीएमआर की वेब साइट पर कुछ और ही आंकड़े चल रहे हैं। जिसके अनुसार भारत में लैब की कुल संख्या 14 जुलाई तक करीब 1223 रही। ऐसे में सीएमओ हरियाणा का यह ट्वीट हास्य का विषय बनकर रह गया है।

About admin

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …