Breaking News

PM सम्मान निधि योजना: किसानों के खाते में आए 2-2 हजार रुपये, चंद घंटे में हुए ‘वापस’

ऊना:  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  के तहत किसानों के खातों में खाते में दो हजार रुपये तो किसानों को मिलने लगे हैं।  लेकिन ऊना में कुछ किसानों से ये पैसे वापस भी हो गई। मामला ऊना के बंगाणा का है। यहां उपमंडल के कुछ किसानों के खाते में दो हजार रुपये तो आए लेकिन खाते से वापस भी हो गए। जब वे लोग बैंक पहुंचे बताया गया कि योजना के तहत आए पैसे उसी दिन या उससे दूसरे दिन वापस हो गए।  ऐसा क्यों हुआ, यह ना तो बैंक प्रबंधन और ना प्रशासनिक अफसर बता पा रहे हैं। अब अन्य किसानों में भी पैसा जाने का डर सताने लगा है।

 



ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बंगाणा उपमंडल में दो हेक्टेयर भूमि वाले कई किसान हैं।  कागजी प्रक्रिया पूरी करने पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने जांच के बाद उनके ऑनलाइन आवेदन भेजे थे। बाद में उनके खाते पैसा तो आ गया। लेकिन वापस भी चला गया. ज्यादातर किसानों का पैसा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बंगाणा शाखा में आया और गया है।  पैसा वापस जाने को लेकर बैंक कर्मचारियों ने कुछ भी बताने से इंकार किया है प्रबंधन का कहना है कि इसमें बैंक की भूमिका नहीं है।  पैसा सरकार ने भेजा था, वहीं वापस गया है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसडीएम का कहना है कि इसमें बैंकों की कोई लापरवाही नहीं है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …