Suresh Raina के फूफा की हत्या
बुआ की हालत गंभीर
19 अगस्त को हुआ था हमला
नेशनल डेस्क: पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना पारिवारिक कारणों के चलते यूएई से भारत लौट आए हैं। वह आईपीएल (IPL 2020) का 13वां सीजन नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैना की एक करीबी रिश्तेदार अस्पताल में गंभीर हालत में हैं, जबकि उनके अंकल की मौत हो चुकी है। दरअसल उनके रिश्तेदारों पर पठानकोट के थरियाल गांव में आधी रात को हमला हुआ था। कथित तौर पर हमला 19 अगस्त की रात को हुआ, जब परिवार अपने घर की छत पर सो रहा था। तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर घातक हथियारों से हमला किया।
कहा जा रहा है कि, इस हमले में सुरेश रैना की बुआ आशा देवी बुरी तरह जख्मी हो गईं और वह अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही हैं, वहीं आशा देवी के पति 58 साल के अशोक कुमार की मौत हो गई। रैना के कजिन 32 साल के कौशल कुमार और 24 साल के अपिन कुमार भी चोटिल हो गए हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक रैना की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने 29 अगस्त को सोशल मीडिया पर सुरेश रैना के आईपीएल से हटने जानकारी दी औऱ कहा कि पूरी टीम इस समय में उनके परिवार के साथ है।