बिहार में शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़
तस्करों ने पुलिस से की बदसलूकी
युवक के पेट में भी लगी गोली
बिहार डेस्क: बिहार में शराब तस्कर सक्रिय हैं और शराब की तस्करी की घटनाएं प्रतिदिन सामने आ रही हैं। कई तरीकों को अपनाकर दूसरे राज्यों से शराब की सप्लाई की जाती है और शराब तस्कर इन्हें चोरी छिपे बेचकर मालामाल हो रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी परेशानी पुलिस को उठानी पड़ रही है। उन्हें प्रतिदिन शराब तस्करों से दो-चार होना पड़ रहा है।
शनिवार की सुबह Patna के के जक्कनपुर थाना के आर ब्लॉक इलाके में पुलिस की टीम के साथ शराब तस्करो की मुठभेड़ हो गई, जिसमें तस्करों की तरफ से पुलिस पर किए गए हमले के बाद पुलिस ने चार राउंड गोली चलाई। इसके जवाब में तस्करों ने भी पुलिस पर गोली चलाई। दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में एक युवक के पेट में गोली लगने की बात सामने आ रही है।
Read More Stories
- अब मतदान केंद्रों पर खड़े हो सकेंगे सिर्फ इतने मतदाता, चुनाव आयोग ने दिए सख्त निर्देश
- बड़ी खबर: रिया के भाई शोविक को कोर्ट लेकर गई NCB, दीपेश सावंत बनेंगे सरकारी गवाह
बताया जा रहा है कि, इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की वर्दी भी फाड़ डाली गई और उनकी टोपी और बैच को भी गिरा दिया गया। इस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 2 खोखा भी बरामद होने की सूचना है। सुबह-सुबह हुई इस घटना और गोलीबारी के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए जिसके कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. शराब तस्कर भाग निकले। पुलिस खोजबीन में लगी है।