एक दिन में 96,000 से अधिक कोरोना मामले आए सामने
अब तक ठीक होने वालों की संख्या 35 लाख के पार
भारत मे कोरोना के कुल मामले 45 लाख के पार
अब तक होने वाली कुल मौत- 76,271
नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है । रोज़ आंकड़ों में इजाफा होना आम हो गया आए दिन नए नए रिकॉर्ड टूट रहे है। अब देश में COVID-19 के कुल मामले 45 लाख के पार पहुंच गए हैं। आज देश में एक दिन में 96,000 से अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए है। इस सब के बीच खुशी कि बात यह है कि इस महामारी से जीतने वाले लोगों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है।
शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में 96,551 नए मामले सामने आए हैं यह अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 45,62,414 हो गई है। इस दौरान, 1,209 मरीजों की मौत हुई है और यह अब तक हुई सबसे ज़्यादा मौतें है। अब तक देश में इस कोरोना वायरस की वजह से 76,271 लोगों ने अपनी जा गवां दी है।
बात करे ताजा आंकड़ों की तो अब तक 24 घंटे में 70,880 मरीज ठीक हुए हैं। यह राहत कि बात है कि लोगों के ठीक होने की दर में भी वृद्धि आ रही हैं। इस घातक बीमारी से अब तक कुल 35,42, 663 मरीज़ ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में एक्टिव मामले 9,43,480 है। यानी जिनका उपचार चल रहा है या होम आइसोलेशन में हैं।
भारत में कोरोना वायरस रेट
पॉजिटिविटी रेट – 8.29%
रिकवरी रेट – 77.64 %
मृत्यु रेट – 1.67%
एक्टिव मरीज़ – 20.67%
कोरोना वायरस के रोज़ नए मामले सामने आ रहे है क्यूंकि टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ाई गई है। बीते 24 घंटों में 11,63,542 टेस्ट हुए है और अब तक कुल 5,40,97,975 नमूनों का परीक्षण हो चुका है।