15 दिनों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी उड़ानें निलंबित
जयपुर-दुबई फ्लाइट पर कोरोना संक्रमित यात्री के मिलने उठाया कदम
2 अक्टूबर तक रहेगा यह निलंबन जारी
नेशनल डेस्क: दुबई एयरपोर्ट ने 15 दिनों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है। यानी कि 2 अक्टूबर तक यह निलंबन जारी रहेगा। 4 सितंबर को जयपुर-दुबई फ्लाइट पर कोरोना संक्रमित यात्री के मिलने के बार दुबई सरकार ने ये कदम उठाया है। दुबई सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि ऐसा दूसरी बार हुआ है।
एयर इंडिया को ऐसी घटनाओं को फिर से होने से रोकने के लिए एक विस्तृत सुधारात्मक कार्रवाई या प्रक्रिया प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद ही 15 दिन का निलंबन खत्म होने पर दुबई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों को फिर से शुरू करने की इजाजत दी जाएगी।
इससे पहले अगस्त महीने में हांगकांग से उड़ान भरने वाले कुछ यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एयर इंडिया ने हांगकांग सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक लगा दी थी।