Paytm का यूज करने वालों के लिए एक बड़ी खबर
Google Play Store से हटा दिया गया Paytm
इंस्टॉल्ड करने के लिए अब पेटीएम गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं
नेशनल डेस्क: Paytm का यूज करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जो उनके लिए किसी झटके से कम नहीं। क्योंकि Google ने आज एक बड़ा फैसले लेते हुए पेटीएम को Google Play Store से हटा दिया है।
Google ने पेटीएम को ये कहते हुए प्ले स्टोर से हटा दिया कि वह किसी भी गैंबलिंग ऐप का समर्थन नहीं करता हैं। यानी कि पेटीएम पर जुए से जुड़ी उसकी नीतियों का उल्लंघन करने के कारण ये कार्रवाई की गई है।
बता दें कि Paytm और UPI ऐप One97 Communication Ltd. द्वारा डेवलप किया गया है। लेकिन अब ये ऐप Google Play Store पर सर्च करने पर नहीं दिख रही है। हालांकि जिन लोगों Android स्मार्टफोन्स में ये ऐप पहले से इंस्टॉल्ड है। वो ऐप काम कर रही हैं। लेकिन नई या फिर से इंस्टॉल्ड करने के लिए अब पेटीएम गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसे हटा दिया गया है।