- नेपाल में चीन कर रहा घुसपैठ
- नेपाली मीडिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा
- निरीक्षण में हुई पुष्टि
नेशनल डेस्क : नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की दोस्ती मजबूत होती जा रही हैं। जितनी तेज़ी से दोनों देशों के बीच दोस्ती बढ़ रही हैं, उतनी ही तेज़ी से ड्रैगन नेपाल की सरज़मीन पर अपने पैर पसार रहा है। चीन ने नेपाल के हुमला इलाके में कम से कम 9 बिल्डिंग्स का निर्माण किया है। नेपाली मीडिया में चीन के घुसपैठ की तस्वीरें वायरल होने के बाद ओली सरकार दबाव में है और इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय को दी गई है।
नेपाल की वेबसाइट खबरहब डॉट काम की एक रिपोर्ट के अनुसार, हुमला के सहायक मुख्य जिला अधिकारी दलबहादुर हमाल ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के आधार पर 30 अगस्त से 9 सितंबर तक हुमला के लापचा-लिमी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें नेपाली जमीन पर चीन के बनाए हुए 9 बिल्डिंग्स दिखाई दिए। हालांकि नेपाली मीडिया की रिपोर्ट में पहले एक बिल्डिंग का ही जिक्र था, लेकिन निरीक्षण के बाद वहां ऐसी ही 8 और बिल्डिंग्स पाई गई हैं।
बता दें कि नेपाल में हमाल जिले का लापचा-लिपू क्षेत्र मुख्यालय से दूर होने के कारण हमेशा से उपेक्षित रहा है। नेपाल ने इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया है। चीन ने नेपाल की इसी बात का फायदा उठाते हुए उस क्षेत्र में उन बिल्डिंग्स का निर्माण किया है।
नेपाल निरीक्षण टीम ने चीनी घुसपैठ की पुष्टि की
निरीक्षण टीम के अधिकारी ने बताया कि — ‘हम चीन की इन इमारतों को दूर से देख सकते थे। हमने चीन द्वारा वहां बनाई जा रही एक इमारत के बारे में अफवाहें सुनी थीं, लेकिन हमारी यात्रा में आठ और पाए गए हैं।’
निरीक्षण के बाद हमाल जिला प्रशासन कार्यालय ने रिपोर्ट नेपाल गृह मंत्रालय को भेज दी है। इस रिपोर्ट में नेपाली क्षेत्र में चीन के घुसपैठ की पूरी जानकारी दी गई है। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को नेपाली विदेश मंत्रालय को भेज दिया है। माना जा रहा है कि नेपाल सरकार जल्द ही चीनी अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाएगी।