चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दी सौगात
14 हजार करोड़ रूपए की लागत से बनेंगे 9 राजमार्ग
46 हजार गांवों में पहुंचेगी इंटरनेट सुविधा
बिहार डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले बिहार को कई बड़ी सौगातें मिल रही है। वही एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 14 हजार करोड़ रूपए की सौगात दी है। पीएम मोदी ने 9 हाइवे प्रोजेक्ट के साथ बिहार के करीब 46 हजार गांवों को आॅटिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने के लिए घर तक फाइबर योजना का उद्घाटन भी किया है।
राजमार्ग और घर तक फाइबर कार्यक्रम
इन योजनाओं में मुख्य रूप से 9 राजमार्ग पिरयोजना और घर तक फाइबर कार्यक्रम शामिल है। बता दें कि राजमार्ग परियोजना का प्रोजेक्ट करीब 14 हजार करोड़ रूपए का है वहीं घर तक फाइबर योजना का लक्ष्य है 45,945 गांव। पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए कहा इन परियोजनाओं के लिए बिहार को बधाई देता हूं। बिहार के लिए यह बड़ा दिन है लेकिन भारत के लिए भी बड़ा दिन है। एक दिन में बिहार के 45 हजार गांवों को आॅप्टिकल फाइबर से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की शुरूआत बिहार से हो रही है।
Prime Minister @narendramodi lays the foundation stone of Bihar’s 9 national highway projects. These nine highway projects involve a road length of about 350 kilometers at a cost of Rs 14,258 Crore#PragatiKaHighway pic.twitter.com/gGvSknn02n
— PIB India (@PIB_India) September 21, 2020
डिजिटल भारत ने सामन्य जन की बहुत मदद की है
पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत के गांवों में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों में गांव की रफ्तार शहरवासियों से भी अधिक हो जाएगी। पहले गांव वालों पर सवाल उठते थे। बता दें कि भारत डिजिटल लेनेदेन के मामले में दुनिया में बहुत आगे हैं। वहीं डिजिटल माध्यम ने भारत के सामान्य जन की भी बहुत सहायता की है।
Today, India is among the nations leading in digital transactions. It is equally important that our villages have good quality and high-speed internet. More than 3 lakh common service centers have been added online in the last 6 years – PM @narendramodi pic.twitter.com/3ahQtZ2vuY
— PIB India (@PIB_India) September 21, 2020
Read More Stories
- रेशम कीट उद्योग कर रहा विकास की आस, नहीं मिल रही मदद : सहरसा
- किसानों से जुड़े दो बिल को राज्यसभा से मिली क्लीन चिट, विपक्ष ने मचाया हंगामा
एक क्लिक में बच्चे दुनिया से जुड़ रहे हैं
पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा आज इंटरनेट के इस्तेमाल बढ़ने से देश के गांवों में अच्छी क्वालिटी और तेज रफ्तार वाला इंटरनेट भी हो। बीते 6 साल में देशभर में 3 लाख से अधिक काॅमन सर्विस सेंटर भी आॅनलाइन जोड़े गए है। इसी कनेक्टिविटी के तहत देश के हिर गांव तक इंटरनेट पहुंचाने का लक्ष्य आगे बढ़ रहा है और एक क्लिक के साथ बच्चे पूरी दुनिया से जुड़ रहे हैं।
More than 1,50,000 gram panchayats in the country are now provided internet connectivity through optic fiber.
The government aims to connect 45,945 villages in 8,386 gram panchayats of #Bihar through fiber optics by March 2021. pic.twitter.com/Nm0F9MUPAq
— PIB India (@PIB_India) September 21, 2020
सीएम नीतीश कुमार ने आभार प्रकट किया
पीएम मोदी द्वारा दो बड़ी योजनाओं के उद्घाटन पर सीएम नीतीश कुमार ने आभार प्रकट किया। वहीं नीतीश कुमार ने कृषि बिल को लेकर कहा रविवार को राज्यसभा में गलत हुआ है। ये विधेयक किसानों के हित में है। बिहार में भी एपीएमसी एक्ट को हटाने के दौरान विधानसभा में विपक्ष द्वारा खुब हंगामा किया गया था। अब इस कानून को व्यापक स्तर पर बनाया जा रहा है।
The journey of making our villages Aatmanirbhar is starting from #Bihar today. Six lakh villages will be connected through optical fiber in 1000 days: PM @narendramodi pic.twitter.com/7cwL1E5EIr
— PIB India (@PIB_India) September 21, 2020
सबसे अधिक सड़क निर्माण पर खर्च किया जा रहा
डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि राज्य में सबसे अधिक सड़क निर्माण पर खर्च किया जा रहा है। आने वाले दिनों मे गंगा पर आपको 17 देखने को मिलेगे। वहीं कोसी नदी पर 53 साल में केवल एक पुल बना।