Breaking News

Good News: अब ट्रेन में बिना टिकट भी कर सकते हैं यात्रा, जान लें रेलवे का ये नया नियम

  • ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी
  • अब बिना टिकट भी कर सकेंगे यात्रा
  • रेलने ने बनाया खास नियम 

 

नेशनल डेस्क: ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने है। अब बिना टिकट भी यात्रा कर सकेंगे। आपको अगर अचानक यात्रा करना पड़ जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है।

 

 

आसानी से टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवा सकते हैं

अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आप सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट  लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं। आप बहुत ही आसानी से टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवा सकते हैं। यह नियम रेलवे ने ही बनाया है। इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत TTE से संपर्क करना होगा। फिर TTE आपके गन्तव्य स्थल तक की टिकट बनाएगा।

 

 

TTE यात्रा करने से मना नहीं कर सकता

ट्रेन में सीट खाली नहीं होने पर TTE आपको रिजर्व सीट देने से मना कर सकता है। लेकिन, यात्रा करने से नहीं रोक सकता। अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है ऐसी स्थिति में टीटी से 250 रुपये पेनाल्टी चार्ज के साथ आप यात्रा का कुल किराया देकर टिकट बनवा लें। रेलवे के ये जरूरी नियम जो आपको जरूर जानना चाहिए। पहले सिर्फ तत्काल का ही ऑप्शन था। लेकिन उसमें भी टिकट मिलना आसान नहीं होता। ऐसे में रेलवे आपको दे रहा है एक ऐसी सुविधा जिसके तहत अब आप बिना रिजर्वेशन भी यात्रा कर सकते हैं।

 

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …