Breaking News

आगरा में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

  • आगरा में देर रात कबाड़ गोदाम में भीषण आगी

  • आग में हुआ हजारों का नुकसान

  • घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा में देर रात कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। कबाड़ गोदाम से आग की तेज लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की भयावहता देख लोगों में दहशत फैल गई। कबाड़ गोदाम के आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। हालात बिगड़ते देख सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।

घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम कई गाडियो के साथ मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर जैसे तैसे काबू पाया। अग्निकांड में गनीमत रही कि पुलिस और फायर टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। वरना हालात बेहद गंभीर हो सकते थे। जिस गोदाम में आग लगी थी। उसके आसपास कई दुकानें और घर भी बने हुए थे। कबाड़ गोदाम में आग कैसे लगी। इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है।

आग में हुआ हजारों का नुकसान

 कबाड़ गोदाम में आग लगने से हजारों रुपए कीमत का कबाड़ आग में जलकर खाक हो गया। कबाड़ गोदाम में रखे प्लास्टिक में लगी आग बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद कहीं जाकर आग का विकराल रूप खत्म हो पाया। हालांकि आग पर काबू पाया जा चुका है लेकिन फायर सर्विस के लोग अभी सतर्क हैं उनका कहना है कि आग फिर से धधक सकती है ऐसे में सतर्कता जरूरी है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …