Breaking News

श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी, अब फ्लाइट से सीधे पहुंचेंगे वैष्‍णोदेवी

  • श्रद्धालुओं के लिए  एक खुशखबरी आई सामने
  • अब वैष्‍णोदेवी माता के दर्शन के लिए फ्लाइट से जा सकेंगे
  • कुशीनगर हवाईअड्डे से जम्‍मू के लिए सीधी उड़ान चालू होने जा रही

यूपी डेस्क: श्रद्धालुओं के लिए  एक खुशखबरी सामने आई है। अब वैष्‍णोदेवी माता के दर्शन के लिए फ्लाइट से जा सकेंगे। उत्‍तर प्रदेश से अब वैष्‍णोदेवी माता के दर्शन करने जाना और आसान हो जाएगा। क्‍योंकि कुशीनगर हवाईअड्डे से जम्‍मू के लिए सीधी उड़ान चालू होने जा रही है।

इसका लाभ बिहार और उत्‍तर प्रदेश दोनों स्‍टेट के लोगों को मिलेगा। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक ने के अनुसार, सीटों वाले विमान से उड़ान शुरू की जाएगी और बाद में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बोइंग विमान का इस्तेमाल किया जाएगा।

 

लगभग 20 जिलों को होगा लाभ

नई उड़ान से उत्तर प्रदेश और पश्चिम बिहार के लगभग 20 जिलों को लाभ होगा, क्योंकि सेना में लोगों के अलावा वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु भी कम समय में जम्मू पहुंच सकेंगे। उन्‍होंने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और हवाई सेवा प्रदाता कंपनियों के बीच बातचीत अंतिम चरण में है और जम्मू के लिए उड़ान फरवरी में शुरू हो सकती है।

 

लखनऊ और वाराणसी में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

कुशीनगर से मुंबई के लिए उड़ान मौसम की स्थिति और यात्रियों की कम संख्या के कारण स्थगित कर दी गई है। स्पाइस जेट होली के त्योहार के आसपास मुंबई के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने की योजना बना रही है। लखनऊ और वाराणसी में दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के बाद राज्य के तीसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे कुशीनगर हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को किया था।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …