Breaking News

आगरा में भीषण सड़क हादसा, टैंकर में घुसी यूपी रोडवेज की बस, दो सवारियों की मौत

  • आगरा में गुरुवार सुबह को हुआ भीषण सड़क हादसा

  • यूपी रोडवेज की बस सामने चल रहे टैंकर में घुसी

  • हादसे से दो सवारियों की मौत

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार सुबह को एक भीषण हादसा हुआ। दरअसल एत्मादपुर थाना कक्षेत्र में यूपी रोडवेज की बस सामने चल रहे टैंकर में घुस गई। हादसे से दो सवारियों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई है। हाईवे पर लोगों की भीड़ जुट गई।

5 people of one house died in massive road accident in praygraj upns - UP:  प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से मचा कोहराम  – News18 हिंदी

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला गया और घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया। बस आगरा फोर्ट डिपो की है। बस का नंबर यूपी 85 एटीएस 3851 है। हादसे के वक्त बस में 30 से ज्यादा सवालिया बैठी हुई थी।

neemuch news traumatic road accident bike riding couple died on the spot  due to collision with Innova car daughter injured दर्दनाक सड़क हादसा, इनोवा  कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति की

बस आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई: घायल सवारी
बस हादसे में मामूली रूप से घायल सवारी ने बताया कि वह फिरोजाबाद में बस में बैठे थे। बस सही रफ्तार से चल रही थी। ड्राइवर से बात करने के बाद जैसे ही कंडक्टर पीछे आया। बस आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई। हादसे में घायल हुए कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने हादसे में मरे हुए दोनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।

नवलपरासीको बर्दघाटमा दुर्घटना हुदा एक मृत्यु - ChitwanAawaj

हादसे के दौरान सवारियों में मची चीख पुकार
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 30 से ज्यादा सवारियां मौजूद थी। जैसे ही हादसा हुआ बस में चीख पुकार मच गई। बस में मौजूद छोटे बच्चे और महिलाएं रोने चीखने लगी। जान बचाने के लिए छटपटा ने लगे। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। हादसे में दो सवारियों की मौत की पुष्टि अधिकारियों ने कर दी है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …