Breaking News

आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के गृह जनपद में पकड़ी गई भारी मात्रा में कच्ची शराब

  • आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के गृह जनपद में पकड़ी गई भारी मात्रा में कच्ची शराब

  • कच्ची शराब मिलना आबकारी विभाग की नाकामी

  • जाने कहां बरामद हुई कितनी कच्ची शराब

Hardoi News: निकाय चुनाव से पूर्व पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभाग भी कोई कसर बाकी नहीं रखना चाह रहे हैं। उत्तर प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के गृह जनपद में आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देशन में 24 घंटे का एक विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने किया। अभियान के दौरान जनपद के सभी थानों में अवैध शराब को लेकर एक साथ छापेमारी की गई। आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब, लहन व शराब बनाने के उपकरण को बरामद किया गया। संयुक्त टीम के अभियान में कुल 6664 लीटर अवैध शराब, 74 भट्टी वह 295 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया है। निकाय चुनाव से ठीक पूर्व आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त छापेमारी से हड़कंप मच गया। आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल का गृह जनपद में इतनी भारी मात्रा में कच्ची शराब मिलना आबकारी विभाग की नाकामी को दर्शाता है।

जाने कहां बरामद हुई कितनी कच्ची शराब

आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र में 300 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया। 12000 लीटर लहन नष्ट करने का कार्य किया। संयुक्त टीम द्वारा कच्ची शराब बनाने में प्रयोग की जाने वाली तीन भट्टी को जब्त किया गया। शहर कोतवाली पुलिस द्वारा आठ अभियोग पंजीकृत करते हुए नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली देहात क्षेत्र से 500 लीटर कच्ची शराब को जब्त किया गया। इसके साथ ही 27000 लीटर लहन को नष्ट करने का कार्य किया गया। यहां पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सुरसा थाना पुलिस द्वारा 260 लीटर कच्ची शराब को जब्त करने के साथ 19000 लीटर लहन को नष्ट करते हुए छह भट्टियों को जब्त किया गया। वहां 16 अभियोग पंजीकृत करते हुए 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह सांडी थाना पुलिस द्वारा 8 अभियोग पंजीकृत किए गए जिसमें 8 लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से 200 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया। यहां 11000 लीटर लहन को नष्ट करते हुए छह भट्टियों को जब्त किया गया। इसके अलावा कोतवाली बिलग्राम द्वारा 10 अभियोग पंजीकृत करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 340 लीटर कच्ची शराब व 13000 लीटर लहन को नष्ट किया गया। बात मल्लावा कोतवाली क्षेत्र की करें तो यहां नौ अभियोग पंजीकृत करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 100 लीटर कच्ची शराब को जब्त करते हुए 12500 लीटर लहन को नष्ट करने का कार्य किया गया। इसके अलावा भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब की बरामदगी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

About Ragini Sinha

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …