हिंदू धर्म के अनुसार आज सावन शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा
आज के ही दिन गौरी व्रत भी रखा जाएगा
इन दोनों व्रतों को रखने से जीवन से सभी कष्ट होंगे दूर
Aaj Ka Panchang: मंगलवार को श्रावण माह के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि है. इसी के साथ ही सावन शिवरात्रि का व्रत है. साथ ही आज मंगला गौरी व्रत भी है. सावन शिवरात्रि व्रत का खास महत्व माना जाता है. आज के दिन भोलेनाथ के भक्त सावन शिवरात्रि पर भगवान शंकर जी पूरी श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना करते हैं.
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त– दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा
विजय मुहूर्त– दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से 03 बजकर 38 मिनट तक रहेगा
निशीथ काल– मध्यरात्रि 12 बजकर 7 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा
गोधूलि बेला- शाम 7 बजकर 2 मिनट से 7 बजकर 26 मिनट तक रहेगा
अमृत काल– दोपहर 4 बजकर 53 मिनट से शाम 6 बजकर 41 मिनट तक रहेगा
आज का अशुभ मुहूर्त
- दुष्टमुहूर्त- 8:22:11 से 9:16:41 तक रहेगा
- कुलिक- 13:49:09 से 14:43:39 तक रहेगा
- कंटक- 6:33:12 से 07:27:42 तक रहेगा
- राहु काल- 16:05 से 17:44 तक रहेगा
- कालवेला/अर्द्धयाम- 8:22:11 से 09:16:41 तक रहेगा
- यमघण्ट- 10:11:11 से 11:05:40 तक रहेगा
- यमगण्ड- 9:03:04 से 10:45:14 तक रहेगा
- गुलिक काल- 12:45 से 14:25 तक रहेगा
आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
- सूर्योदय- सुबह 6:07 पर होगा
- सूर्यास्त- शाम 7:24 पर होगा
- चन्द्रोदय- शाम 28:02 पर होगा
- चन्द्रास्त- सुबह 17:48 पर होगा
- चन्द्र राशि- मिथुन