बीजेपी पर हमलावर हुए आप सांसद
अपराधियों से बीजेपी के लोगों के संबंध
बीजेपी के लोगों की जांच होनी चाहिए
लखनऊ: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उयपुर में हुई घटना को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या का मामले को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि अपराधियों से BJP के लोगों के संबंध है। बीजेपी के लोगों से संबंध की जांच होनी चाहिए। पैसा लूटकर विदेश भागे कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती, हिरासत में कृष्णा पटेल, पल्लवी पटेल और ओम प्रकाश राजभर
आप नेता ने आगे कहा कि DHFL ने 42 हजार करोड़ का घोटाला किया। अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला DHFL ने किया है। बीजेपी नफरत का जहर देकर लूट करा रही है। भाजपा द्वारा चल रहे चंदा एकत्रण अभियान को लेकर संजय सिंह ने कहा कि DHFL ने 27 करोड़ रुपए बीजेपी को चंदा दिया, पूछा जाना चाहिए कि लूट के पैसे से चंदा मिला क्या? अग्निपथ स्कीम से देश की सुरक्षा खतरे में है।
आपको बता दें कि संजय सिंह लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश को आठ प्रांत में बांटकर संगठन विस्तार का काम तेज कर दिया है। सभी आठ प्रांत के अध्यक्ष, चार जोन के प्रभारी व तीन प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के नाम की बुधवार को घोषणा की गई है। यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि अभी तक सात हजार वार्ड प्रभारी बनाए जा चुके हैं। तीन हजार वार्ड कमेटियों का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 25 से 30 घर पर एक मोहल्ला प्रभारी बनाया जा रहा है। वहीं कल ही पूरे देश में आप ने तिरंगा शाखा का उद्घाटन किया था, जहाँ पर संजय सिंह ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ संविधान की प्रस्तावना पढ़ी थी। आप का कहना था कि 1000 तिरंगा शाखा का उद्घाटन पूरे देश में किया गया है।
यह भी पढ़ें: “कन्हैयालाल पार्ट-2”… अब अमरावती में दवा व्यापारी का रेता गला, नूपुर शर्मा के समर्थन में की थी पोस्ट