Breaking News

योगी सरकार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 आईपीएस अफसरों के किए तबादले

  • बदले गए प्रयागराज के पुलिस कप्तान

  • अयोध्या के एसएसपी बने प्रयागराज के नए कप्तान

  • अजय कुमार को सीबीसीआईडी लखनऊ बने

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने आइपीएस अफसरों के तबादले का सिलसिला जारी रखा है। योगी सरकार ने यूपी के 12 जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ 21 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोंडा, गोरखपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज, अमेठी, अयोध्या, प्रयागराज के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं। वहीं, प्रयागराज में पिछले दिनों हिंसा का मामला सामने आने के बाद वहां के एसएसपी को बदल दिया गया है। अयोध्या के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को प्रयागराज में तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें: आप सांसद संजय सिंह ने सरकार पर बोला हमला, कहा- उदयपुर हत्याकांड के अपराधियों से BJP के लोगों के संबंध

इसी कड़ी में अयोध्या के एसएसपी रहे शैलेश कुमार पांडेय को प्रयागराज, अजय कुमार को सीबीसीआईडी लखनऊ, रोहन पी बोत्रे को एसपी गाजीपुर, प्रशांत वर्मा को एसएसपी अयोध्या, राजेश कुमार श्रीवास्तव को एसपी कन्नौज, राम बदन सिंह को नोएडा कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त, आकाश तोमर को एसपी गोंडा, विपिन टांडा को एसएसपी सहारनपुर, गोरव ग्रोवर को एसएसपी गोरखपुर, अभिषेक यादव को एसएसपी मथुरा, विनीत जायसवाल को एसएसपी मुजफ्फरनगर बनाया गया है।

इसी तरह दिनेश सिंह को एसपी बिजनौर, इलाभारन जी को एसपी अमेठी, संतोष कुमार मिश्र को एसपी मिर्जापुर, बीबीजीटीएस मुर्थी को एसपी कासगंज, आदित्य लांग्हे को एसपी अमरोहा, अजय कुमार सिंह को वाराणसी पीएसी को पुलिस उपमहानिरीक्षक, धर्मवीर को मेरठ में छठी वाहिनी का सेनानायक, संजीव त्यागी को अयोध्या में पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना, विजय ढुल को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में उपायुक्त, राहुल राज को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती, हिरासत में कृष्णा पटेल, पल्लवी पटेल और ओम प्रकाश राजभर

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …