Breaking News

UP: BJP को हराने के लिए AAP-SP का होगा गठबंधन ! CM केजरीवाल ने दिए संकेत

  • समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच हो सकता है गठबंधन
  • सियासी गलियारों में चर्चाएं हुई तेज
  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिए संकेत

 

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश में 2022 में  विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।  जनता को लुभाने के लिए  वादों की झड़ी लगना शुरू हो गई है।  वहीं सियासी गलियारों में ये चर्चाएं तेज हो गई हैं कि, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और ‘आप’ सांसद संजय सिंह के बीच मुलाकात के बाद अटकलें लग रही हैं।

 

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिए संकेत

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी संकेत दिया है। उन्होंने माना है कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात यूपी की राजनीति को लेकर ही थी। अखिलेश यादव और संजय सिंह के बीच मुलाकात को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक ने कहा कि यह बैठक उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर ही थी। कुछ ही महीने बाद यूपी में होने जा रहे चुनाव से पहले जहां समाजवादी पार्टी को नए साथियों की तलाश है तो ‘आप’ को भी यहां जमीन तलाशने के लिए सहारे की जरूरत है।

बुधवार को अखिलेश यादव और आप के यूपी प्रभारी संजय सिंह के बीच मुलाकात हुई थी। बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी को बाहर करने के लिए दोनों पार्टियां साथ काम करना चाहती हैं। ‘आप’ नेता की मुलाकात से एक दिन पहले ही सपा ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन का ऐलान किया था।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …