ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले के अधिवक्ता का निधन
मुस्लिम पक्ष के मुख्य अधिवक्ता थे अभय नाथ यादव
अंजुमन इंतजामिया मस्जिद की कर रहे थे पैरवी
यूपी डेस्क: वारणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। ज्ञानवापी विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष के मुख्य अधिवक्ता अभयनाथ यादव का रविवार को निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार रात हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है। अभयनाथ यादव पांडेयपुर नई बस्ती के रहने वाले थे और पिछले 35 साल से वकालत कर रहे थे। वह अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से तीन साल से पैरवी कर रहे थे और हाल ही में ज्ञानवापी प्रकरण सामने आने के बाद उन्हें भी ये मामला दिया गया था।
यह भी पढ़ें: Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स से पहली मौत, UAE से लौटा था 22 साल का युवक
उनके परिजनों के मुताबिक वह रविवार सुबह से ही बेचैनी महसूस कर रहे थे और करीब साढ़े दस बजे उनके सीने में अचानक दर्द हुआ और उसके बाद उन्हें उसे गिलट बाजार में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन उसे मकबूल आलम रोड स्थित अस्पताल ले गए और वहां पर भी डॉक्टरों ने जवाब दिया। फिलहाल ज्ञानवापी प्रकरण में चल रही सुनवाई को लेकर 4 अगस्त को उन्हें कोर्ट में जवाब देना था।
गौरतलब है कि वकील अभय नाथ यादव ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मामले में अंजुमन इंतेजामिया कमिटी की तरफ से पेश होते रहे है। इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केस की पोषणीयता पर सुनवाई मामले में भी अभय नाथ यादव ही प्रमुख वकील के तौर पर मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील पेश कर रहे थे। बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में दोनों पक्षों की दलील पूरी हो चुकी है। इस मामले में 4 अगस्त को मुस्लिम पक्ष की तरफ से अभय नाथ यादव को प्रत्युत्तर पेश करना था।
यह भी पढ़ें: LPG Price: आज से सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, जानिए अपने शहर के नए रेट