Breaking News

ABVP का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25 नवंबर से होगा जयपुर में, योग गुरु रामदेव करेंगे उद्धाटन

  • ABVP का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन
  • 25 नवंबर से जयपुर में
  • योग गुरु रामदेव करेंगे उद्धाटन

जयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25 नवंबर से जयपुर में होगा। योग गुरु रामदेव इस अधिवेशन का उद्धाटन करेंगे। आयोजकों के मुताबिक अधिवेशन के अंतिम दिन 27 नवंबर को केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी इसमें शामिल होंगे। एबीवीपी के राष्ट्रीय सचिव होशियार सिंह मीणा ने कहा कि संगठन का राष्ट्रीय अधिवेशन 18 साल बाद जयपुर में हो रहा है और इसमें सभी राज्यों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें:-आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बाइक की टक्कर से AC बस में लगी आग, 2 की मौत और 6 यात्री झुलसे

राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि 24 नवंबर को एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और 25 नवंबर को योग गुरु रामदेव द्वारा जेईसीआरसी विश्वविद्यालय परिसर में अधिवेशन का आधिकारिक उद्घाटन किया जाएगा। मीणा के मुताबिक, 26 नवंबर को अग्रवाल कॉलेज से अल्बर्ट हॉल तक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सभी राज्यों की संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा।

मीणा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अधिवेशन के अंतिम दिन आयोजित होने वाले यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मीणा के अनुसार, इस अधिवेशन में पदाधिकारियों के अलावा सभी राज्यों के छात्र, शिक्षक और शिक्षाविद् भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी शिक्षा क्षेत्र में विभिन्न परिवर्तनों की समकालीन स्थिति और देश के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मीणा ने कहा कि एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन शिक्षा और अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए एक रचनात्मक मंच है।

ये भी पढ़ें:-योगी सरकार का यूपी पुलिस को नए साल का तोहफा, 21 हजार सिपाहियों का होगा प्रमोशन

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …