शिवपाल के काफिले को रोडवेज बस ने मारी टक्कर
हादसे में पांच सुरक्षाकर्मी हुए घयाल
शिवपाल ने सैफई मेडिकल कॉलेज जाकर जाना हाल
यूपी: इटावा में उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के काफिले की तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर हो गई है। वहीं हादसे में पांच सुरक्षाकर्मी घयाल हो गए। जिन्हे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, सीएम योगी ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
जानकारी के मुताबिक प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सुबह इटावा स्थित अपने आवास से कठफोरी फिरोजाबाद में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। मैनपुरी सीमा पर उनका काफिला गुजर रहा था। इस बीच मीठापुर सीमा पर यादव की कार की गति थोड़ी धीमी हुई और किनारे हो गई। इसपर आगे स्कार्ट कर रहे पुलिस वाहन के चालक ने जैसे ब्रेक ली तो पीछे से आ रही औरैया डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। फिलहाल सभी घायलों का सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
बता दे की कानपुर आगरा नेशनल हाईवे मीठापुर के पास पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिससे सिक्योरिटी कार में सवार 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों में एक उप निरीक्षक सतीश कुमार व कांस्टेबल पंकज कुमार,कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार व सिक्योरिटी कार चालक वीरपाल सिंह के अलावा शिवपाल सिंह यादव के निजी सुरक्षाकर्मी इंद्रजीत यादव शामिल है। वहीं हादसे के बाद प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे आदित्य यादव सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंचे और घायल सुरक्षाकर्मियों की हालचाल लिया।