Breaking News

बड़ी खबर: संसद के बाद कृषि कानून वापसी को अब राष्ट्रपति ने भी दी अपनी मंजूरी

  • लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में तीन नए कृषि कानूनों निरस्त
  • राज्यसभा से पारित होने के बाद राष्ट्रपति ने भी  दी अपनी मंजूरी
  • सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी

नेशनल डेस्क: लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया। लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद राष्ट्रपति ने भी अपनी मंजूरी दे दी है और कानूनी तौर पर तीनों कृषि कानून अब समाप्त हो चुके हैं। बुधवार शाम को इस संदर्भ में सरकार की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

 

 

अब नए अधिनियम को कृषि कानून निरसन अधिनियम, 2021 कहा जाएगा

अब नए अधिनियम को कृषि कानून निरसन अधिनियम, 2021 कहा जाएगा। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि, इन तीनों कृषि कानूनों के नाम ‘मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम 2020 पर किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता’; ‘कृषि उपज वाणिज्य एवं व्यापार (संवर्द्धन एवं सरलीकरण) विधेयक, 2020’ और ‘आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020’ को निरस्त कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने किया ये बड़ा ऐलान

भाजपा विधायक ने अखिलेश यादव को दी चुनाव लड़ने की चुनौती, कहा- हारने पर लेंगे संन्‍यास

कृषि कानूनों को रद्द किए जाने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने को लेकर एक साल से अधिक समय से किसान आंदोलित हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हुए हैं। सोमवार को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 लोकसभा में पेश किया था।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …