Breaking News

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर मायावती ने किया ये बड़ा ऐलान

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मिंयां तेज
  • बसपा मायावती ने किया  बड़ा ऐलान 
  • कह-उनकी पार्टी अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेंगी

यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मिंयां तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारिंयों में लग गए हैं। मौके की नजाकत को देखते हुए नेता दल बदल रहे हैं, गठबंधन कर रहे हैं।

 

मायावती ने किया ये ऐलान 

इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी अकेले ही चुनावी मैदान में उतरेंगी। उन्होंने दो टूक कहा कि उनका दल किसी से भी गठबंधन नहीं करेगा और अकेले ही जनता के बीच जाएगा। लखनऊ में मीडिया से मुखातिब होते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और दलित नेता चंद्रशेखर रावण के साथ उनका कोई गठबंधन नहीं हुआ है और वे उनसे गठबंधन करेंगी भी नहीं।

 

जनता से किए ये खास वादे

मायावती ने कहा कि सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी वापस से मुसलमानों, जाटों और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के हितों और कल्याण के लिए काम करेगी। उन्होंने दावा किया कि, ‘ओबीसी, जाट और मुस्लिम समुदाय के पार्टी पदाधिकारी छोटी-छोटी मीटिंग करते हुए अपने समुदाय के लोगों को यह बता रहे हैं। नतीजतन, उन समुदायों के लोग बसपा से जुड़ रहे हैं।’

 

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …