भोपाल: भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर पुलावामा आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने रात करीब 3.30 बजे अपने 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान सीमा में भेजा और बमों की बरसात कर दी। इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाक में जहां हड़कंप मच हुआ है, वहीं पूरे भारत देश में जश्न का माहौल है। लोग सोशल मीडिया से अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। लड्डू, मिठाईयां और पटाखे छोड़कर लोग अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। पूरा देश पीएम मोदी और भारतीय सेना को इस जवाबी कार्रवाई के बाद धन्यवाद दे रहा है, तारीफ कर रहा है।
देश में उमड़ी खुशी की लहर
विपक्ष भी पीएम मोदी के इस फैसला का स्वागत कर रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय सेना को बधाई दी है। वहीं भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी को जाहिर किया है। भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘मेहबूबा मुफ्ती जी शायद आप भारतीय सेना की ताकत को कम आंक रही हैं।’
पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर जश्न।
आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। #surgicalstrike2 pic.twitter.com/8Du9WzTdgY
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 26, 2019
‘हमारी सेना हर उस हाथ को शरीर से अलग करने में सक्षम है, जो दुश्मनों का झंडा उठायेगा।। ना(पाक) के आतंक का जवाब! पाकिस्तान की गोद में पनप रहे आतंकवाद को भारत ने एक बार फिर जवाब दिया। देश की तरफ आंख उठाने वालों का सर कुचलने से पीछे नहीं हटेगा भारत। आगे कैलाश ने लिखा है कि ‘भारतीय सेना को सलाम। भारत की वायु सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए जैश के POK और पाकिस्तान की सीमा में बने आतंक के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।ये है आतंक का मुंहतोड़ जवाब। यह सिर्फ निंदा करने वाली मजबूर सरकार नहीं है।अपितु जोरदार तत्काल जवाब देंने वाली मजबूत सरकार है।’
सीएम कमलनाथ और सिंधिया ने भी की सेना की तारीफ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘भारतीय वायु सेना के जांबाज़ सैनिकों द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्रवाई के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं। वहीं गुना सांसद और यूपी के महासचिव सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि भारतीय वायु सेना के जांबाज़ सैनिकों के शौर्य और साहस को मेरा सलाम। आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्यवाही के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं।’
भारतीय वायु सेना के जाँबाज़ सैनिकों के शौर्य और साहस को मेरा सलाम। आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्यवाही के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं।
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) February 26, 2019
भारतीय वायु सेना के जाँबाज़ सैनिकों द्वारा
आतंकी ठिकानों पर की गई जबरदस्त कार्यवाही के लिए सैनिकों को बधाई, मैं और मेरी पार्टी राष्ट्रहित में उठाए जाने वाले हर कदम पर आपके साथ हैं।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 26, 2019
शिवराज ने लगाए नारे
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय वायुसेना के सफल ऑपरेशन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘आतंकवाद को खोद कर गाड़ देंगे। प्रधानमंत्री ने साफ कह दिया था कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं और जिसने छेड़ा उसको छोड़ेंगे नहीं। भारतीय वायुसेना के जज्बे को सलाम और प्रणाम। इसी के साथ शिवराज सिंह चौहान ने ‘हाऊ द जोश’ के नारे भी लगाए। चौहान ने आगे भारतीय वायुसेना के जवानों को बधाई दी और कहा कि आप के शौर्य से हम अभिभूत हैं’।
आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने का अभियान शुरू हो गया है! भारत की तरफ कोई गलत नज़र से देखेगा, तो उसका वही अंजाम होगा जो आज जैश के आतंकियों का हुआ है। #IndianAirForce और हमारे जवानों के जज्बे को सलाम ! #IndiaStrikesBack pic.twitter.com/o2MlEuBQMm
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 26, 2019
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने POK में घुसकर जैश के ठिकानों पर हमला किया है। रात करीब साढ़े तीन बजे एक साथ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बड़े ठिकानों पर हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया। भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ‘वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार जैश के आतंकी कैंप पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए। इस सर्जिकल स्ट्राइक में दो से तीन सौ आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।’