संदिग्ध गतिविधियों पर प्रशासन की कड़ी नजर
विवादित पोस्ट पर जेल भेजने की दी चेतावनी
पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर बढ़ाई निगरानी
यूपी: बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान के बाद बीते दिनों उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में विरोध के नाम पर आगजनी, पथराव व तोड़फोड़ की घटना देखने को मिली है। वहीं अब उदयपुर में सामने आई घटना के बाद यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। घटना के बाद एक तरफ देश भर में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने यूपी की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों से सख्ती के साथ निपटने के निर्देश दिए है। उन्होंने क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है। साथ ही लोगों से कहा गया है कि वह सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के विवादित पोस्ट को शेयर न करें और अफवाहों से बचें। इतना ही नहीं विवादित पोस्ट करने पर जेल भेजने की भी चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें: Udaipur Murder Case: उदयपुर के नृशंस हत्या पर राहुल गांधी सहित कई दिग्गत नेताओं ने की अलोचना
बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालने वाले व्यक्ति की मंगलवार को गला काटकर हत्या कर दी गई थी। जिसेक बाद मोहम्मद रियाज नाम के शख्स द्वारा कन्हैयालाल का सिर कलम करने के बाद एक वीडियो जारी किया गया था। इस वीडियो के वायरल होते ही पूरा देश हिल गया। वीडियो में शख्स खून से सना खंजर भी दिखा रहा है और कह रहा है कि उसने एक सिर कलम कर दिया है। वह धार्मिक नारा भी लगा रहा है और पैगंबर की शान में गुस्ताखी करने वालों के सिर तन जुदा करने की बात कहता नजर आया। फिलहाल इस हत्या मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
वहीं अब उदयपुर की घटना को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सरकार ने पुलिस को पूरी सतर्कता बरतने व पैदल मार्च बढ़ाने के निर्देश दिए है। नुपुर शर्मा के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश में पहले भी हिंसात्मक प्रदर्शन हो चुके हैं। इन घटनाओं से सीख लेते हुए पुलिस अब किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती है। डीजीपी मुख्यालय के ओर से हर जिलों में सख्त चेकिंग अभियान और संदिग्ध की जांच तेज करने के निर्देश दिए गए है। पुलिस को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी खास तौर पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: नवीन जिंदल को कन्हैया का वीडियो भेजकर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस से की शिकायत