Breaking News

ट्विटर, मेटा के बाद इस कंपनी ने किया छंटनी का फैसला, जाने क्यों निकाले जा रहे हैं कर्मी

  • वॉल्ट डिज़्नी ने लिया छंटनी का फैसला

  • छंटनी के लिए नुकासान का दिया हवाला

  • चीफ एग्जीक्यूटिव ने कहा लेंगे कड़ा फैसला

  • एमेजन, ट्विटर, मेटा भी कर चुकी हैं छंटनी

बिजनेस डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter), मेटा (Meta) और ई-कॉमर्स साइट अमेजन (E-Commerce Company Amazon) के बाद  वॉल्ट डिज़्नी (Walt Disney) ने छंटनी का फैसला किया है। वॉल्ट डिज़्नी बड़े पैमाने पर चटनी करने जा रही है।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, सड़कें हुई जलमग्न

हायरिंग्स पर रोक

वॉल्ट डिज़्नी ने सभी हायरिंग्स (Hiring) पर रोक लगा दी है। नए कर्मियों को नौकरी पर नहीं रखा जा रहा है। साथ ही कंपनी ने कई कर्मचारियों को निकालने की प्लानिंग कर रही है। वॉल्ट डिज़्नी ने छंटनी (Layoffs 2022) को लेकर कहा कि कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है।

कंपनी लेगी कड़े फैसले

वॉल्ट डिज़्नी के सीईओ बॉब चापेक (Bob Chapek) ने टॉप अधिकारियों से कहा कि हम कुछ कड़े फैसले लेने वाले हैं। उन्होंने नए कर्मियों के हायरिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी को नुकसान हो रहा है। कंपनी नुकसान की भरपाई के लिए कुछ कर्मियों को निकाल सकती है।

नुकसान के बाद फैसला

चीफ एग्जीक्यूटिव बॉब चापेक ने कहा है कि कंपनी को हो रहे नुकसान (Loss) का कारण कुछ बड़े आर्थिक फैक्टर्स हैं, जो हमारे कंट्रोल से बहार हैं। साथ ही बॉब चापेक ने कहा कि कंपनी में छंटनी के बावजूद भी ग्राहकों को क्वालिटी में किसी तरह का फर्क नहीं दिखेगा।

ये भी पढ़ें: दिशा पाटनी ने पहना रेड बिकिनी, फैंस के छूटे पसीने

मेटा, ट्विटर भी कर चुके हैं छंटनी

बता दें कि, ट्विटर, मेटा और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियां भी कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी हैं। एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से 50 फीसदी कर्माचारियों को निकाल दिया गया।

About Mansi Sahu

Check Also

नितिन गडकरी ने रोपवे और केबल कार उपकरण बनाने का कारखाना लगाने के लिए ऑस्ट्रियाई कंपनियों को आमंत्रित किया

भारत में ऑस्ट्रिया गणराज्य की राजदूत कैथरीन वाइजर की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल प्रशंसा की …