Breaking News

जम्मू कश्मीर में टारगेट हमले जारी, अनंतनाग में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर बरसाई गोलियां

  • जम्मू कश्मीर में टारगेट हमले जारी

  • अनंतनाग में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर बरसाई गोलियां

  • हमले में दोनों मजदूर गंभीर रूप से जख्मी

नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में टारगेट हमले जारी है। हाल ही में शनिवार देर रात को साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले में दहशतगर्दों ने यूपी से आए दो प्रवासी मजदूरों पर गोलियां चलाईं। हमले में दोनों मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें बिजबेहड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Terrorist out for another targeted killing in Jammu and Kashmir neutralised; Pak connection surfaces | Latest News India - Hindustan Times

गोरखपुर के रहने वाले हैं दोनों मजदूर
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, दोनों घायल मजदूर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं। इनके नाम छोटा प्रसाद और गोविंद हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया। इलाके की घेराबंदी कर, सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

2 Lashkar Terrorists Killed In Srinagar Encounter In Jammu And Kashmir

कश्मीर में निशाने पर यूपी-बिहार के मजदूर
देश के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू कश्मीर में भी यूपी – बिहार के काफी लोग रोजगार के लिए जाते हैं। लिहाजा आतंकी हमलों के शिकार भी सबसे अधिक वो ही होते हैं। नवंबर – अक्टूबर में ही अब तक कई बड़े हमले हो चुके हैं। अनंतनाग में ही 3 नवंबर को बिहार और नेपाल के रहने वाले दो लोगों पर हमला हुआ था। इससे पहले 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में यूपी के दो मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला हुआ था, बाद में दोनों की अस्पताल में मौत हो गई थी। दोनों कन्नौज के रहने वाले थे। इस साल अब तक 21 टारगेट किलिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें कश्मीरी पंडित, राज्य के बाहर से आए मजदूर और सरकारी कर्मचारी शामिल हैं।

24 killed in targeted killings in Kashmir this year so far- The New Indian Express

इस साल मारे गए 176 आतंकी
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों को खत्म करने का अभियान जारी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, इस साल अब तक केंद्र शासित प्रदेश में 176 दहशतगर्दों को ढ़ेर किया जा चुका है। इनमें 126 स्थानीय आतंकी थे। सरकार के मुताबिक, घाटी में अब भी 134 आतंकी सक्रिय हैं, जिनमें 83 विदेशी और 51 लोकल आतंकी हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …