नेशनल डेस्क: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही संसद में कृषि कानून को वापस ले लिया गया। कृषि कानून वापसी बिल को पहले लोकसभा में 12 बजे पेश किया गया, जिसे हंगामे के बीच ध्वनि मत से पास कर दिया गया। इसके बाद लोकसभा को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। लोकसभा के बाद दोपहर 2 बजे राज्यसभा में बिल पेश किया गया, वहां भी कुछ ही मिनट में इसे पास कर दिया गया। इसके बाद ये बिल राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, उनकी हर के बाद तीनों कृषि कानून निरस्त हो जाएंगे।
इससे पहले तीनों विवादित कृषि कानूनों की वापसी से संबंधित विधेयक को आज लोकसभा में पेश किया गया। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष के हंगामे के बीच इसे सदन के पटल पर रखा। विपक्ष के हंगामे के बीच यह बिल लोकसभा से पास हो गया।