Breaking News

Air India का बड़ा फैसला, बेड़े में शामिल होंगे 500 नए जेट

  • Air India का बड़ा फैसला

  • Air India अपना अब तक का देने जा रही है सबसे बड़ा ऑर्डर

  • कई कंपनियों को देगी ऑर्डर

नई दिल्ली। Air India ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। जहां यह करीब 500 जेट ऑर्डर करेगी। टाटा ग्रुप में आने के बाद एयर इंडिया अपना अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर देने जा रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एयर इंडिया अपने बेडे़ में शामिल करने के लिए 500 नए विमानों का ऑर्डर करेगी।

ये भी पढ़ें:-Airtel 5G Plus: उत्तर प्रदेश के इन शहरों में शुरू हुई एयरटेल की 5G सर्विस

With Air India on-board, Tatas plan to pilot synergies between airlines

इन कंपनियों को देगी ऑर्डर

एयर इंडिया इन विमानों का ऑर्डर एयरबस और बोइंग जैसी कंपनियों को देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जिन विमानों का ऑर्डर देने वाली है उनमें 400 छोटे जहाज और 100 बड़े जहाज शामिल हैं। इनमें एयरबस A350 s, बोइंग 787S और बोइंग 777S शामिल हो सकते हैं।

A challenging flight path for Air India - The Hindu BusinessLine

 विस्तारा का हुआ है विलय

बता दें, हाल ही विस्तारा एयरलाइंस के एयर इंडिया में विलय को मंजूरी मिली है। बीते साल नवंबर के महीने में भारत के एयरलाइंस उद्योग की ओर से बड़ी घोषणा कर दी गई। सिंगापुर एयरलाइन्स ने विमानन कंपनी विस्तारा का टाटा समूह  की एयर इंडिया में विलय की घोषणा कर दी है। विस्तारा एयरलाइंस में टाटा समूह की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंगापुर एयरलाइंस (एसआईए) के पास है। इस विलय सौदे के तहत एसआईए एयर इंडिया में 2,058.5 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी।

ये भी पढ़ें:-समस्याओं के समाधान के लिए स्टार्टअप की तरह काम कर रही है सरकार: पीयूष गोयल

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …