दिल्ली: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चूरू पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आज पूरे देश में खुशी का माहौल है। पीएम मोदी ने शौर्य और वीरता की धरती काे नमन करते हुए भारत माता के जयकारे से अपने भाषण की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा, “मैं देश को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में हैं।’
मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा- मोदी
पीएम मोदी ने राजस्थान के चूरू में ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा” पीएम मोदी ने कहा, “आज चूरू की धरती से मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।”
देश से बढ़कर कुछ नहीं: मोदी
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “हमारे लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है. देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को आपका ये प्रधान सेवक नमन करता है। मोदी ने कहा कि हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से भी बड़ा देश है। इसी भावना के साथ हम निरंतर देश के प्रत्येक जन की सेवा में लगे हुए हैं। “