18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव
द्रौपदी मुर्मू एनडीए की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार
विपक्ष ने यशवंत सिन्हा को बनाया उम्मीदवार
लखनऊ: 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होना है। राष्ट्रपति चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राजधानी लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की। जहां बैठक में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को यूपी से अधिकतम वोट दिलाने के लिए अखिलेश यादव ने मंथन किया और आगामी राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का समर्थन करने का एलान किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों की बैठक बुलाई और उनसे फॉर्म पर हस्ताक्षर करवाकर शीर्ष पद के लिए सिन्हा का नाम प्रस्तावित किया।
यह भी पढ़ें: यूपी में बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, योगी सरकार दाखिल कर चुकी है हलफनामा
अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं को भी चेतावनी दी कि वे खासकर महाराष्ट्र के घटनाक्रम को देखते हुए। उन प्रयासों से सावधान रहें जो विपक्षी एकता को तोड़ने के लिए किए जा सकते हैं। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि यशवंत सिन्हा संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार हैं, इसलिए सपा के सभी सांसद और विधायक सर्वसम्मति से उनका समर्थन करेंगे। अखिलेश यादव ने पिछले महीने पहले ही घोषणा कर दी थी कि उनकी पार्टी उस उम्मीदवार का समर्थन करेगी जिसका नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा।
विपक्ष के साझा प्रत्याशी यशवंत सिन्हा के नामांकन की तारीख भले ही अभी तय नहीं है, लेकिन अखिलेश यादव ने शुक्रवार को लखनऊ में सपा कार्यालय में पार्टी के लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों के साथ विधायकों से भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर काफी देर मंथन किया। इस बैठक में पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद थे और सांसद तथा विधायकों को उन्होंने निर्देश भी दिया। वहीं इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव ने शामिल ना होकर अपने इरादे जता दिए है। वहीं आजम खान का बैठक में ना पहुंचना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग कॉलेज में भ्रष्ट सरकारी तंत्र का दर्शन, यहां कॉलेज नहीं बल्कि कब्रगाह हो रही तैयार !