Breaking News

मेधावी छात्रों को लैपटॉप देकर अखिलेश यादव ने मनाया 49वां जन्मदिन, सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव ने दी बधाई

  • अखिलेश यादव का 49वां जन्मदिन

  • लैपटॉप देकर मेधावी छात्रों को दी बधाई

  • सीएम योगी सहित कई नेताओं ने दी बधाई

लखनऊ: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव आज शुक्रवार 1 जुलाई को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज अपने जन्मदिन के मौके पर अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड के मेधावी छात्र- छात्राओं से मुलाकात की। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में एक से पांचवां स्थान पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए। साथ ही उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो मेहनत करते हैं उन्हें फल जरूर मिलता है। अपने परिवार और समाज का मान सम्मान बढ़ाया। आपने परीक्षा दी, मेहनत की और टॉप किया। आप टॉपर हैं, आपसे समाज को उम्मीद है। समाज की सेवा करे और सपनों को पूरा करें। जो परिश्रम करते हैं वो आगे बढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों को समस्या के निवारण का दिया आस्वासन

इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसा। कहा हमने मेधावी छात्रों छात्रों को लैपटॉप दिया है। अब योगी सरकार स्कूटी देगी या नहीं, यह तो आने वाला समय बताएगा। अखिलेश ने कहा कि सरकार हमारी नहीं है। हमने कुछ ही लोगों को लैपटॉप दिया है। सरकार याद करे अपने वादे को पूरा करें। अखिलेश ने कहा सरकार ने पहले लैपटॉप नहीं दिया था। अबकी लैपटॉप देगी, ये देखना वाला होगा। सबको लैपटॉप सरकार दे, स्कूटी कब देगी।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने फोन पर अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इसके साथ ही उन्होंने जन्मदिन की बधाई का ट्वीट भी किया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! इसके अतिरिक्त कई पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने अखिलेश यादव को जन्मदिन के लिए शुभकामना संदेश भेजे। वहीं अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर, यज्ञ, भंडारे का आयोजन और फल-दवाओं का वितरण कर रहे है।

यह भी पढ़ें: मणिपुर लैंडस्लाइड की चपेट में आया सेना का कैंप, 7 जवानों समेत 14 की मौत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …