अखिलेश यादव का सीएम योगी पर निशाना
‘अराजकता आबादी से नहीं उपजती’
‘लोकतांत्रिक मूल्यों की बरबादी से उपजती है’
लखनऊ: विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसंख्या पर दिए बयान को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि अराजकता आबादी से नहीं, लोकतंत्र के मूल्यों की बर्बादी से उपजती है। दरअसल, विश्व जनसंख्या दिवस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि एक वर्ग की जनसंख्या बढ़ने से अराजकता फैलेगी।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से मोहम्मद ज़ुबैर को मिली बड़ी राहत, अंतरिम जमानत अगले आदेश तक बढ़ाई
अराजकता आबादी से नहीं, लोकतांत्रिक मूल्यों की बरबादी से उपजती है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 12, 2022
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अराजकता आबादी से नहीं, लोकतांत्रिक मूल्यों की बरबादी से उपजती है। अब अखिलेश के इस ट्वीट के कई सियासी अर्थ निकाले जा रहे हैं। अखिलेश ने लोकतांत्रिक मूल्यों की बरबादी का बातें कहकर सरकार पर निशाना साधा है। बता दें कि अखिलेश लगातार योगी सरकार पर इस प्रकार के जुबानी हमले कर रहे हैं। रामपुर और आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में करारी शिकस्त मिलने पर भी अखिलेश ने सीएम योगी और भाजपा पर इसी तरह के हमले किये थे।
दरअसल सीएम योगी ने सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि एक वर्ग की आबादी ज्यादा बढ़ने से अराजकता पैदा होती है। सीएम योगी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन के साथ यह भी ध्यान देना चाहिए कि जनसांख्यकीय असंतुलन की स्तिथि पैदा न हो। सीएम योगी ने कहा कि अगर एक वर्ग की ही आबादी तेजी से बढे तो समाज में अव्यवस्था और अराजकता की स्तिथि पैदा हो जाती है। जिन देशों की जनसंख्या ज्यादा होती है, वहां जनसंख्या असंतुलन चिंता का विषय है क्योंकि रिलीजियस डेमोग्राफी पर भी इसका असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें: पशुपालन विभाग में घोटाले पर एक्शन में आई सरकार, 50 करोड़ के स्कैम के दिए जांच के आदेश