Breaking News

Jammu Kashmir: कठुआ में मंदिर में लगी प्रतिमा को अराजकतत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, FIR दर्ज

  • कठुआ जिले में एक मंदिर में लगी प्रतिमा की क्षतिग्रस्त

  • पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया

  • जम्मू कश्मीर में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

नेशनल न्यूज: जम्मू-कश्मीर में मंदिर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। ये मामला कठुआ जिले का है, जहां एक मंदिर में लगी प्रतिमा को अराजकतत्वों की ओर से कथित तौर पर क्षतिग्रस्त किया गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को महानपुर के धामलार-मोरहा गांव में हुई कथित घटना के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से मुख्य सड़क को जाम कर दिया।

दोषियों को पकड़ने का जिम्मा एक पुलिस दल को सौंपा: पुलिस अधिकारी
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘प्राथमिकी दर्ज की गई है और घटना की जांच करने और दोषियों को पकड़ने का जिम्मा एक पुलिस दल को सौंपा गया है।’ उन्होंने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर में प्रवेश किया और प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाया।

ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य मार्ग किया जाम
कथित घटना की खबर फैलते ही जिला विकास परिषद सदस्य गोल्डी कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को वहां से हटने के लिए समझाया। उन्होंने दोषियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए व्यापक जांच का आश्वासन भी दिया।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं
पिछले तीन महीनों में जम्मू क्षेत्र में मंदिर में कथित तौर पर तोड़फोड़ की यह तीसरी घटना है। आठ अप्रैल को जम्मू के सिधरा इलाके में अज्ञात तत्वों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ की थी। इसके बाद पांच जून को डोडा जिले के ऊपरी इलाके में स्थित वासुकी नाग मंदिर में इसी तरह की एक और घटना हुई थी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …