Breaking News

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा- अराजकता आबादी से नहीं

  • अखिलेश यादव का सीएम योगी पर निशाना

  • ‘अराजकता आबादी से नहीं उपजती’

  • ‘लोकतांत्रिक मूल्यों की बरबादी से उपजती है’

लखनऊ: विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए बयान को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसंख्या पर दिए बयान को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि अराजकता आबादी से नहीं, लोकतंत्र के मूल्यों की बर्बादी से उपजती है। दरअसल, विश्व जनसंख्या दिवस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि एक वर्ग की जनसंख्या बढ़ने से अराजकता फैलेगी।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से मोहम्मद ज़ुबैर को मिली बड़ी राहत, अंतरिम जमानत अगले आदेश तक बढ़ाई

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अराजकता आबादी से नहीं, लोकतांत्रिक मूल्यों की बरबादी से उपजती है। अब अखिलेश के इस ट्वीट के कई सियासी अर्थ निकाले जा रहे हैं। अखिलेश ने लोकतांत्रिक मूल्यों की बरबादी का बातें कहकर सरकार पर निशाना साधा है। बता दें कि अखिलेश लगातार योगी सरकार पर इस प्रकार के जुबानी हमले कर रहे हैं। रामपुर और आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में करारी शिकस्त मिलने पर भी अखिलेश ने सीएम योगी और भाजपा पर इसी तरह के हमले किये थे।

दरअसल सीएम योगी ने सोमवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि एक वर्ग की आबादी ज्यादा बढ़ने से अराजकता पैदा होती है। सीएम योगी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन के साथ यह भी ध्यान देना चाहिए कि जनसांख्यकीय असंतुलन की स्तिथि पैदा न हो। सीएम योगी ने कहा कि अगर एक वर्ग की ही आबादी तेजी से बढे तो समाज में अव्यवस्था और अराजकता की स्तिथि पैदा हो जाती है। जिन देशों की जनसंख्या ज्यादा होती है, वहां जनसंख्या असंतुलन चिंता का विषय है क्योंकि रिलीजियस डेमोग्राफी पर भी इसका असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें: पशुपालन विभाग में घोटाले पर एक्शन में आई सरकार, 50 करोड़ के स्कैम के दिए जांच के आदेश

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …