कानपुर जाएंगे अखिलेश यादव
इरफान सोलंकी से करेंगे जेल में मिलेंगे अखिलेश
20 दिसंबर को अखिलेश का दौरा
मैनपुरी चुनाव का बाद अखिलेश का पहला दौरा
उत्तरप्रदेश डेस्क :- समाजवादी पार्टी के अझ्यक्ष अखिलेश यादव सपा विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात करेंगे । इसके लिए अखिलेश यादव 20 दिसंबर को कानपुर जा रहे हैं। जब से इरफान पर कार्रवाई की गई है उसके बाद से अखिलेश यादव का ये पहला दौरा है।
ये भी पढ़ें:-भारतीय रेल की कमाई पर बुरा असर..सीनियर सिटीजन कन्सेशन शुरू होने के आसार नहीं
कानपुर जा रहे हैं अखिलेश यादव
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में भारी जीत दर्ज करने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में जोश में भरने के लिए 20 दिसंबर को कानपुर दौरे पर रहेंगे । अखिलेश का दौरा काफी अहम माना जा रहा है ।
नरेन्द्र के घर भी जाएंगे अखिलेश
बता दें कि कानपुर निवासी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ठाकुर से भी अखिलेश यादव मुलाकात करेंगे । नरेंद्र सिंह ने 2022 विधानसभा चुनाव में मिली मिली हार से नाराज होकर लखनऊ विधानसभा के बाहर खुद को आग लगा ली थी। हालांकि पिंटू को बचा लिया गया था। सिविल लाइंस स्थित पिंटू ठाकुर के आवास पर जाकर अखिलेश यादव उनसे मुलाकात करेंगे।
कार्यकर्ताओं को खटक रही थी अखिलेश की चुप्पी
सपा विधायक सोलंकी के मामले में अखिलेश यादव ने अभी तक चुप्पी साधे हुए थे। ऐसा माना जा रहा था कि अखिलेश यादव मैनपुरी उपचुनाव के बाद कानपुर का दौरा करेंगे। इस विषय पर अखिलेश यादव की चुप्पी पार्टी कार्यकर्ताओं को खटक रही थी। हालांकि वे इस मामले पर लगातार निगाह बनाए हुए थे, और मामले से संबंधित जानकारी पार्टी के पदाधिकारियों से ले रहे थे।
ये भी पढ़ें:-मकान मालिक ने लाश के 3 टुकड़े कर 3 जगह फेंके, पैसे के लालच में की हत्या