Breaking News

उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,के तहत शादी करो और नौकरी पाओ

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,

  • पंडितों द्वारा एक साथ मंत्रोच्चार भी किया,

  • शादी करो और नौकरी पाओ,

(बलिया) परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को जिले के बांसडीह पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना  के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से गरीब परिवार के युवकों और युवतियों का विवाह कराया जा रहा हैं.यह सामूहिक विवाह समारोह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया था.

Image result for मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना in up

बता दें कि यूपी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब परिवारों से आने वाले लोगों की शादी करवाई जाती है. इससे इन गरीब परिवारों पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम होता है. सरकार की तरफ से आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में एक साथ सैकड़ों की संख्या में युवक-युवतियों की शादी करवाई जाती है. पंडितों द्वारा एक साथ मंत्रोच्चार भी किया जाता है. परिवहन मंत्री द्वारा सामूहिक विवाह में शादी करने वाले नवविवाहित जोड़ों को नौकरी का ऑफर देने के बाद माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में इन कार्यक्रमों में शादी करने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है. मंत्री की तरफ से इशारा किया गया है कि ‘शादी करो और नौकरी पाओ’ ऑफर का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शामिल होंगे.

Image result for मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना in up

उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आम लोगों को विकास के पथ पर अग्रसर करने के साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. सामूहिक विवाह में जिले के विभिन्न ब्लॉक के 506 जोड़े का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह हुआ,इस दौरान दयाशंकर सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार देकर बधाई दी.

Image result for मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना in up

Image result for  विवाह  in up mukhyamantri

About Sonal Pandey

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …