Breaking News

अखिलेश यादव का आरोप, कहा-मुख्यमंत्री योगी के इशारे पर हो रही है हमारे फोन की टैपिंग

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर लगाए कई आरोप
  • कहा- मुख्यमंत्री के इशारे पर फोन टैपिंग हो रही है
  • ‘मुख्यमंत्री खुद शाम को कुछ फोन कॉल सुनते हैं’

यूपी डेस्क:  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कई आरोप लगाए हैं। अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, हमारे सभी फोन को टैप किया जा रहा है। मुख्यमंत्री खुद शाम को कुछ फोन कॉल सुनते हैं। ये मुख्यमंत्री के इशारे पर हमारे फोन की टैपिंग हो रही है। आईएएस मतलब इन्विज़िबल आफ़्टर सरकार होता है, यही सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं।

‘सपा की सरकार ने बने, इसके लिए इन संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है’

आगे कहा कि, जब बीजेपी को हार का डर होगा तब बीजेपी के नेता बाहर से आएंगे और उनकी मदद के लिए इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाएं सामने आएंगी। इस बार सपा की सरकार ने बने, इसके लिए इन संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘जहां जहां हारने लगते हैं। बीजेपी इन संस्थाओं का प्रयोग करती है। बीजेपी भी कांग्रेस का तरीका अपना रही है। सेंट्रल एजेंसीज के ज़रिए डराने का काम हो रहा है। योगी सरकार बचेगी नहीं क्योंकि जनता योगी सरकार को नहीं चाहती. योगी नहीं अनुपयोगी हैं।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …